मुंबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 11 जून से जिंबाब्वे के सीमित ओवरों के दौरे पर दूसरे दर्जे की टीम की अगुआई के दौरान अलग खिलाडियों के साथ काम करने की चुनौती को लेकर उत्सुक हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाडियों की गैरमौजूदगी में धौनी नये चेहरों वाली टीम की अगुआई करेंगे.
Advertisement
जिंबाब्वे दौरे पर बैटिंग ऑर्डर टीम इंडिया की बड़ी चुनौती : धौनी
मुंबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 11 जून से जिंबाब्वे के सीमित ओवरों के दौरे पर दूसरे दर्जे की टीम की अगुआई के दौरान अलग खिलाडियों के साथ काम करने की चुनौती को लेकर उत्सुक हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाडियों की गैरमौजूदगी में धौनी नये चेहरों […]
धौनी ने दौरे पर रवाना होने से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह (मेरे लिए) बिलकुल अलग अनुभव होगा, इसका कारण यह है कि आप अधिकतर खिलाडियों के एक ही समूह के साथ खेलते हो इसलिए आपको भूमिका और जिम्मेदारी पता होती है. इस द्विपक्षीय श्रृंखला में काफी खिलाडी ऐसे हैं जिनके साथ मैं पहली बार खेलूंगा.’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे जल्दी से आकलन करना होगा कि उनके मजबूत पक्ष क्या हैं और साथ ही टीम के संयोजन को देखते हुए कौन सा सर्वश्रेष्ठ स्थान है जहां किसी खिलाड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है. संयोजन अच्छा लग रहा है. यह अच्छी टीम है.’ भारतीय टीम 11 से 22 जून तक जिंबाब्वे के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी. सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे.
धौनी का मानना है कि टास अहम भूमिका निभाएगा क्योंकि सभी मैच दिन में खेले जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘जिंबाब्वे ऐसा स्थान है जहां टास अहम होता है. काफी ऐसे स्थान नहीं हैं जहां आप दिन में मैच खेलते हो. अगर आप दिन में मैच खेलते हो तो टास अहम होता है क्योंकि आपको सामंजस्य बैठाना होता है और हालात का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना होता है.’ धौनी का मानना है कि बल्लेबाजी की तुलना में गेंदबाजी में अधिक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है.
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी कागजों पर अच्छी दिख रही है. मैंने उन्हें गेंदबाजी करते हुए जितना भी देखा है. इस समूह में काफी सुधार नजर आता है. (जसप्रीत) बुमराह में सुधार हुआ है. बरिंदर (सरन) ने सुधार दिखाया है, अक्षर (पटेल) और युजवेंद्र चहल सीमित ओवरों के मैच में अनुभवी खिलाडी हैं. जयंत (यादव) भी है.’ भारतीय कप्तान ने हालांकि साथ ही कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग की तुलना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से नहीं की जा सकती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement