मुंबई : भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से मिलने के बाद से ही अभिनेता अर्जुन कपूर काफी भावुक हैं.‘की एंड का’ के 30 वर्षीय अभिनेता और धौनी हाल ही में हुए एक चैरिटी फुटबाल मैच में प्रतिद्वंदी के तौर पर खेले थे. लेकिन अर्जुन के लिए क्रिकेटर से मुकाबला करने से ज्यादा उनके साथ एक मैदान पर उतरना बडी बात थी. अर्जुन ने ट्वीट किया, ‘’ मैदान पर धौनी के साथ ‘फैनबॉय’ वाला पल…लंबे समय से शायद ही इतना मुस्कुराया हूं…शानदार खेल…विशेष कारण के लिए…काफी मजा आया…”
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और अभिषेक बच्चन के नेतृत्व में चार जून को बालीवुड हस्तियों और क्रिकेटरों ने ‘सेलिब्रिटी क्लासिको 2016′ नामक एक चैरेटी मैच खेला था. अभिषेक चोटिल होने के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए इसलिए रणबीर कपूर ने मैदान पर टीम का नेतृत्व किया, लेकिन अभिषेक पूरे समय मैदान के बाहर मौजूद रहे.