नयी दिल्ली : टीम इंडिया, महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली के लिए आज का दिन बहुत खास है. खास इस मामले में क्योंकि धौनी और कोहली के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गयी है. दरअसल इएसपीएन ने दुनिया के 100 फेमस खिलाडियों की सूची जारी की है. जिसमें क्रिकेट से मात्र दो खिलाडियों को शामिल किया गया है.
इस सूची में मात्र दो क्रिकेटर शामिल हैं और टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है कि दोनों क्रिकेटर भारतीय हैं. सूची में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और टी-20 व वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का नाम शामिल है.ईएसपीएन वर्ल्ड फेम 100 रैंकिंग में कोहली आठवें नंबर पर और धौनी 13वें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 41वें नंबर पर हैं.