13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीत की भूख सफलता का रहस्य : वार्नर

मोहाली : सनराइजर्स हैदराबाद ने आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत से आईपीएल नौ के प्लेआफ में अपनी जगह लगभग सुरक्षित कर ली है और उसके कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी टीम का सफलता का राज जीत की भूख और खुद पर भरोसा रखना बताया. वार्नर से पूछा गया कि अगले दो मैचों के […]

मोहाली : सनराइजर्स हैदराबाद ने आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत से आईपीएल नौ के प्लेआफ में अपनी जगह लगभग सुरक्षित कर ली है और उसके कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी टीम का सफलता का राज जीत की भूख और खुद पर भरोसा रखना बताया. वार्नर से पूछा गया कि अगले दो मैचों के लिए उनकी रणनीति क्या होगी, उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘‘निश्चित तौर पर जीत दर्ज करना.

” किंग्स इलेवन पंजाब पर सात विकेट से जीत के बाद वार्नर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम आगे बढ़कर बहुत उत्साहित और खुश हैं लेकिन हमारे लिए जीतना ही सब कुछ है. इस प्रारूप में लय बरकरार रखना महत्वपूर्ण है. हमें जीतना जारी रखना होगा. हमारा लक्ष्य निश्चित तौर पर शीर्ष दो में जगह बनाना है. ” अपनी टीम की सफलता के राज के बारे में वार्नर ने कहा, ‘‘हमने इस साल वास्तव में कड़ी मेहनत की थी.

हमने जीत की भूख और मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद पर भरोसा बनाये रखा. दो मैच हमारे अनुकूल नहीं रहे और इसके बाद हमने विजयी लय पकड़ ली. बीच में एक मैच खराब रहा लेकिन फिर हमने जीत दर्ज की. इसलिए अभी हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं. ”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel