11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2016 : रॉयल चैलेंजर्स ने गुजरात को 144 रनों से हराया

बेंगलूरु : विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (नाबाद 129 रन) और कप्तान विराट कोहली (109 रन) के धुआंधार शतकों के बाद शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात लायंस को 144 रन से हराया जो लीग के इतिहास की सबसे बडी जीत है. इससे पहले सबसे बडी जीत […]

बेंगलूरु : विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (नाबाद 129 रन) और कप्तान विराट कोहली (109 रन) के धुआंधार शतकों के बाद शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात लायंस को 144 रन से हराया जो लीग के इतिहास की सबसे बडी जीत है. इससे पहले सबसे बडी जीत केकेआर के नाम थी, जिसने 2008 में पहले आईपीएल के शुरुआती मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 140 रन से पराजित किया था. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रिकार्डो की बारिश लग गयी, जिसमें बेंगलूर ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद तीन विकेट पर 248 रन का विशाल स्कोर खडा किया था जो आईपीएल का दूसरा सबसे बडा स्कोर था.

इसके जवाब में गुजरात लायंस की टीम अपने नियमित कप्तान सुरैश रैना की अनुपस्थिति में ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई में 18.4 ओवर में 104 रन पर सिमट गयी. रॉयल चैलंजर्स बेंगलूरु के नाम ही आईपीएल इतिहास का सबसे बडा स्कोर है जो उसने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 263 रन बनाया था, जिसमें क्रिस गेल ने 66 गेंद में 175 रन की रिकार्ड पारी खेली थी. गुजरात लायंस आठ टीमों की अंक तालिका में 12 मैचों में सात जीत से 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलूर की टीम 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है.

गुजरात लायंस ने आज टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जो उन्हीं पर भारी पड गया. सलामी बल्लेबाज गेल (06) के चौथे ओवर में आउट होने के बाद कोहली और डिविलियर्स ने धमाका शुरू किया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 16 ओवर में 229 रन की भागीदारी निभायी जो टी20 इतिहास की सबसे बडी साझेदारी और उनकी एक आईपीएल सत्र में सबसे ज्यादा चौथी शतकीय साझेदारी भी है. इससे पहले इन दोनों ने 2012 तथा शिखर धवन और गौतम गंभीर ने 2008 में तीन-तीन शतकीय साझेदारियां बनायी थीं.

आईपीएल की पिछली सर्वश्रेष्ठ साझेदारी भी इन दोनों बल्लेबाजों के नाम थी जो इन दोनों ने 2015 में 215 रन से मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनायी थी. दिलचस्प बात है कि टी20 क्रिकेट में दो दोहरी शतकीय साझेदारियां बनाने वाली यह एकमात्र जोडी है. डिविलियर्स ने आईपीएल में पांचवां सबसे तेज शतक जडा, उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और आठ छक्के से सैकडा पूरा किया. आईपीएल का सबसे तेज शतक गेल ने 2013 में बनाया था जिसमें उन्होंने 30 गेंद में 100 रन बनाये थे. डिविलियर्स 52 गेंद में 10 चौके और 12 छक्के जडकर 129 रन बनाकर नाबाद रहे.

उन्होंने इस तरह आईपीएल में 3000 रन पूरे किये, जिससे यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे विदेशी और नौवें क्रिकेटर बन गये हैं. यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जडने वाला खिलाडी भी बन गया. कोहली और डिविलियर्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिलकर 20 छक्के और 15 चौके जडे. कोहली ने 53 गेंद में पांच चौके और सात छक्के से 100 रन पूरे किये. वह आईपीएल इतिहास में लीग के एक सत्र में एक ही टीम के खिलाफ दो शतक जडने वाले पहले खिलाडी भी बन गये. यह उनका एक आईपीएल सत्र में तीसरा शतक भी है.

उन्होंने 55 गेंद में चार चौके और आठ छक्के से 109 रन बनाये. गुजरात के लिये प्रवीण कुमार ने चार ओवर में एक मेडन से 45 रन देकर दो विकेट हासिल किये. धवल कुलकर्णी ने गेल का विकेट हासिल किया, उन्होंने तीन ओवर में 33 रन लुटाये. सभी गेंदबाजों की डिविलियर्स और कोहली ने खूब धुलायी की, जिसमें शिविल कौशिक ने तीन ओवर में 50 रन लुटाये. आईपीएल में पहली बार दो ओवरों में 30-30 रन बने. डिविलियर्स और कोहली ने ड्वेन ब्रावो के 18वें और कौशिक के 19वें ओवर में 30-30 रन जोडे.

टीम ने पारी के अंतिम पांच ओवर में 112 रन जुटाये जो आईपीएल में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा जुटाये गये रन हैं. गुजरात की शुरुआत काफी खराब रही, इतना बडा स्कोर देखकर टीम पहले ही दबाव में आ गयी थी. उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये. आरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये. रविंद्र जडेजा ने 21 और कप्तान मैकुलम ने 11 रन बनाये. इनके अलावा कोई भी खिलाडी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. बेंगलूरु के क्रिस जोर्डन ने तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि युजवेंद्र चाहल ने चार ओवर में 19 रन देकर दो और सचिन बेबी ने अंतिम ओवर में दो विकेट प्राप्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें