-मैच का समय : रात आठ बजे से-
कोलकाता : प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स कल इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के रंग में भंग डालने के इरादे से उतरेगी.महेंद्र सिंह धौनी की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम है. उसे पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया लेकिन अभी उसे तीन मैच और खेलने है और वह जीत के साथ रुखसत होना चाहेगी.
पुणे की टीम के मालिक कोलकाता के व्यवसायी है और उनके लिये यह घर जैसा होगा. वहीं पांच दिन के ब्रेक के बाद केकेआर तरोताजा होकर जीत दर्ज करने उतरेगी. सत्र के बीच में शीर्ष पर काबिज केकेआर गुजरात लायंस के हाथों हार के बाद चौथे स्थान पर खिसक गई और अब उस पर नीचे खिसकने का खतरा है.
केकेआर को 2012 और 2014 में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर सुनील नारायण इस बार फार्म में नहीं हैं और अभी तक छह मैचों में छह विकेट ही ले सके हैं. वह अपने पिता के निधन के कारण पहले दो मैच से बाहर रहे और फिर पिछले दो मैच में उंगली की चोट के कारण नहीं खेल सके. नेट्स पर काफी पसीना बहा चुके नारायण कल ब्राड हाग की जगह ले सकते हैं लिहाजा मेजबान टीम ने कल के लिये टर्निंग विकेट बनाई है. वैसे यह दाव उलटा भी पड सकता है क्योंकि पुणे के पास आर अश्विन और मुरुगन अश्विन के अलावा एडम जाम्पा जैसा स्पिनर है जिसने पिछले मैच में छह विकेट लिये थे.
कप्तान गौतम गंभीर आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेज सकते हैं. अधिकांश टीमें दो विदेशी खिलाडियों को आक्रामक बल्लेबाज के रुप में चुनती है जबकि केकेआर के लिये रसेल नीचे उतर रहे हैं. टी20 क्रिकेट में 140 प्लस से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले क्रिस लिन और कोलिन मुनरो डग आउट में बैठे हैं.
प्लेआफ में जगह पक्की करने के लिये केकेआर को चार में से दो मैच जीतने हैं. दूसरी ओर पुणे के कप्तान धोनी की पिछले कुछ मैचों में अजीब फैसलों के लिये काफी आलोचना हुई है. अब उन्हें बल्लेबाजी में जवाबदारी लेकर अपने आलोचकों को चुप करना होगा. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में शुमार धोनी उस समय तिसारा परेरा के साथ क्रीज पर थे जब उनकी टीम को दो ओवर में 22 रन की जरुरत थी. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की बजाय रक्षात्मक शाट खेले और हैदराबाद चार रन से जीत गया.
धौनी अभी तक 10 मैचों में सिर्फ 212 रन बना सके हैं. वहीं आर अश्विन का भी उन्होंने पूरा इस्तेमाल नहीं किया है और अधिकांश मैचों में उनसे पूरे चार ओवर नहीं कराये हैं.
टीमें :कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर ( कप्तान ), राबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, शाकिब अल हसन, युसूफ पठान, आंद्रे रसेल, ब्राड हाग, पीयूष चावला, मोर्नी मोर्कल, उमेश यादव, सुनील नारायण, क्रिस लिन, जासन होल्डर, कोलिन मुनरो, साइमन कैटिच, शेल्डन जैकसन, जयदेव उनादकट, राजागोपाल सतीश, अंकित राजपूत.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स : एम एस धौनी ( कप्तान ), अजिंक्य रहाणे, उस्मान ख्वाजा, जार्ज बेली, आर अश्विन, सौरभ तिवारी, तिसारा परेरा, रजत भाटिया, एडम जाम्पा, अशोक डिंडा, आर पी सिंह, मुरुगन अश्विन, बाबा अपराजित, अंकित शर्मा, अंकुश बैंस, दीपक चहार, स्काट बोलैंड, पीटर हैंडस्काम्ब, जसकरण सिंह, एल्बी मोर्कल, ईश्वर पांडे, इरफान पठान और ईशांत शर्मा.