28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में जीत दर्ज करने मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी आरसीबी की टीम

मैच का समय : रात आठ बजे से. बेंगलूरु : किंग्स इलेवन पंजाब पर कल एक रन से मिली जीत से उत्साहित रायल चैलेंजर्स बेंगलूर कल आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस से खेलेंगे तो उनका इरादा जीत की लय बरकरार रखने का होगा जबकि मुंबई पिछली हार के बाद जीत की राह पर लौटना […]

मैच का समय : रात आठ बजे से.

बेंगलूरु : किंग्स इलेवन पंजाब पर कल एक रन से मिली जीत से उत्साहित रायल चैलेंजर्स बेंगलूर कल आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस से खेलेंगे तो उनका इरादा जीत की लय बरकरार रखने का होगा जबकि मुंबई पिछली हार के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेगी.अंकतालिका में छठे स्थान पर काबिज बेंगलूर प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हर हाल मैच जीतने के लिएउतरेगी.

मोहाली में कल पंजाब पर मिली रोमांचक जीत से विराट कोहली की टीम का मनोबल काफी बढा होगा. कल का मैच हारने पर प्लेआफ में प्रवेश की उसकी राह काफी मुश्किल हो जायेगी और यही वजह है कि अपने घरेलू मैदान पर विराट के वीर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने उतरेंगे. सभी की नजरें एक बार फिर कोहली पर होंगी जो अभी तक दो शतक और चार अर्धशतक समेत 561 रन बना चुके हैं. कप्तान के अलावा बेंगलूर की बल्लेबाजी का दारोमदार एबी डिविलियर्स पर भी होगा जिन्होंने कल 35 गेंद में 64 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल : 42 : ने भी अहम योगदान दिया. हरफनमौला शेन वाटसन ने भी उपयोगी प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में वाटसन और युजवेंद्र चहल ने छाप छोडी है लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन और क्रिस जोर्डन ने रन लुटाये हैं.

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली 85 रन की हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी. अंकतालिका में पांचवें स्थान पर काबिज मुंबई के पास कल जीत के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स को पछाडकर चौथे स्थान पर पहुंचने का मौका है. हारने पर मुंबई को प्लेआफ में जगह बनाने के लिये बाकी तीनों मैच जीतने होंगे और अभी उसे नये घरेलू मैदान विशाखापत्तनम के अनुकूल खुद को ढालना भी है.

पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबले में मुंबई ने रायल चैलेंजर्स को हराया था. कप्तान रोहित शर्मा अभी तक 388 रन बना चुके हैं जबकि अंबाती रायुडू और पार्थिव पटेल ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली है. मुंबई के पास कीरोन पोलार्ड जैसा पिंचहिटर भी है.

गेंदबाजी में मुंबई का दारोमदार तेज आक्रमण पर रहा है. न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लीनागन 14 विकेट ले चुके हैं जबकि जसप्रीत बुमरा और टिम साउदी ने क्रमश: 11 और सात विकेट लिये हैं. स्पिन में हरभजन सिंह , हार्दिक और कृणाल पंड्या भी प्रभावी रहे हैं.

टीमें : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर : विराट कोहली : कप्तान :, वरुण आरोन, अबु नेचिम, सैमुअल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, ट्रेविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, अक्षय कर्णेवार, सरफराज खान, विक्रमजीत मलिक, मनदीप सिंह, हर्षल पटेल, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, विकास टोकस, शेन वाटसन, डेविड वीसे, क्रिस जोर्डन, तबरेज शम्सी

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा : कप्तान :, पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, जोस बटलर, मिशेल मैक्लीनागन, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, जगदीशा सुचित, टिम साउदी, जसप्रीत बुमरा, श्रेयस गोपाल, आर विनय कुमार, कोरे एंडरसन, उन्मुक्त चंद, मर्चेंट डि लांगे, सिद्धेध लाड, किशोर कामथ, कृणाल पंड्या, दीपक पूनिया, नीतिश राणा, जितेश शर्मा, नत्थू सिंह, अक्षय वखारे, मार्टिन गुप्टिल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें