11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL : किंग्स इलेवन पंजाब के सामने गुजरात लायंस की कड़ी चुनौती

-मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजे शुरू होगा- राजकोट : अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात लायंस कल यहां निचले पायदान पर चल रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में जीत दर्ज कर अपना स्थान मजबूत करने की कोशिश करेगी. पंजाब छह मैचों में केवल दो अंक लेकर तालिका […]

-मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजे शुरू होगा-

राजकोट : अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात लायंस कल यहां निचले पायदान पर चल रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में जीत दर्ज कर अपना स्थान मजबूत करने की कोशिश करेगी. पंजाब छह मैचों में केवल दो अंक लेकर तालिका में निचले स्थान पर है जबकि लायंस सात मैचों में 12 अंक से शीर्ष पर कब्जा जमाये है. महेंद्र सिंह धौनी की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ बीती रात तीन विकेट की जीत से गुजरात का मनोबल और बढ़ गया है.

लायंस ने 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ लायंस की सफलता की अहम कुंजी रहे हैं जिन्होंने शीर्ष क्रम में टीम को शानदार शुरुआत दिलायी है. इन दोनों ने उस दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में पहले 10 ओवर में 110 रन बनाये थे, जिसकी गेंदबाजी टूर्नामेंट में मजबूत मानी जा रही है. दोनों ने बीती रात भी लायंस को धुआंधार शुरुआत करायी और 10 से कम ओवर में 93 रन की साझेदारी की.

उनके प्रयास से टीम लक्ष्य का सफलता से पीछा कर सकी. मैकुलम ने सात मैचों में 218 रन जुटाये हैं जबकि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल हुए स्मिथ ने तीन मैचों में 148 रन बनाये जिसमें बीती रात की 37 गेंद में 61 रन की पारी भी शामिल है, जिससे उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया.

कप्तान सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक ने भी बल्ले से अच्छा करते हुए टीम की जरुरत के मुताबिक उपयोगी रन जुटाये हैं. हालांकि दो आल राउंडर स्थानीय खिलाडी रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और कप्तान रैना इन दोनों से निचले मध्यक्रम में कुछ मजबूती देने की उम्मीद करेंगे. ब्रावो ने सात मैचों में केवल 52 रन जबकि जडेजा ने छह मैचों में 42 रन बनाये हैं. रैना ने युवा खिलाडी अक्षदीप नाथ और ईशान किशन का इस्तेमाल किया है और वह टीम के मजबूत स्थान को देखते हुए कुछ और प्रयोग कर सकते हैं. गेंदबाजी में दो तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और धवल कुलकर्णी अच्छा काम कर रहे है जबकि ब्रावो और जडेजा भी जेम्स फाकनर के साथ उपयोगी रहे हैं. पुणे के खिलाफ बायें हाथ के स्पिनर शिविल कौशिक को मौका दिया गया, जिन्होंने 32 रन लुटाये. दोनों टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार एक दूसरे से भिडेंगी. पहला मैच मोहाली में खेला गया था जिसमें लायंस ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. पंजाब ने एकमात्र जीत राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ दर्ज की है. उसके बड़े खिलाड़ी जैसे ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान डेविड मिलर अभी तक निराशाजनक रहे हैं. मिलर छह मैचों में केवल 76 रन और मैक्सवेल छह मैच में 95 रन जोड़ सके हैं. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और मनन वोहरा ने हालांकि बल्ले से अच्छा योगदान किया है, इन दोनों ने छह मैचों में क्रमश: 143 और 161 रन बनाये हैं. इनसे कल के मैच में भी अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी.

मध्यक्रम में केवल शॉन मार्श ही निरंतर रहे हैं, जिन्होंने पांच मैचों में 158 रन बनाये हैं. पंजाब के पास मिशेल जानसन और कायल एबोट के रुप में कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं लेकिन टीम के लिए नकारात्मक चीज इनका एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाना रही है.

टीमें इस प्रकार हैं:

गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), सरबजीत लड्डा, अक्षदीप नाथ, अमित मिश्रा, ड्वेन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शदाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रैंडन मैकुलम, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे और एंड्रयू टाय.

किंग्स इलेवन पंजाब : डेविड मिलर (कप्तान), मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल जानसन, कायल एबोट, फरहान बेहारडियन, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, गुरकीरत मान सिंह, मनन वोहरा, संदीप शर्मा, शॉन मार्श, अक्सर पटेल, रिषि धवन, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, शरदुल ठाकुर, अनुरीत सिंह, केसी करियप्पा, निखिल नायक, अरमान जाफर और प्रदीप साहू.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel