पुणे : भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली कं संस्थान ने एबीआईएल संस्थान के साथ मिलकर वृद्धाश्रम ‘अभालमाया' की मदद करने का फैसला किया है. अभालमाया डाक्टर अपर्णा देशमुख द्वारा शुरू किया गया है जिसमें अभी 57 वरिष्ठ नागरिक रहते हैं. ये वरिष्ठ नागरिक कोहली के आकर मिलने से काफी खुश थे.
कोहली एबीआईएल संस्था के अमित भोंसले के साथ कल इन वरिष्ठ नागरिकों से मिलने पहुंचे. इस मौके पर कोहली ने कहा, ‘‘डाक्टर अपर्णा जैसे लोग वृद्धों के लिये इस तरह की सुविधा बनाकर काफी शानदार काम कर रहे हैं. ''