18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट के साथ खेलना ‘बड़ा मौका” : वाटसन

बेंगलुरु : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन इंडियन प्रीमियर लीग में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हैं और उन्होंने कहा कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सहज रहेंगे. वाटसन ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, उन्होंने कहा […]

बेंगलुरु : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन इंडियन प्रीमियर लीग में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हैं और उन्होंने कहा कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सहज रहेंगे.

वाटसन ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, उन्होंने कहा कि उनके लिये कोहली के साथ खेलना ‘बड़ा मौका’ होगा जिनके साथ मैदान में वह कई बार भिड़ चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बिग बैश, पाकिस्तान सुपर लीग, आईपीएल जैसी लीगों में खेलना रोमांचकारी है. मुझे कई खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिला जिनके खिलाफ मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका हूं.
उदाहरण के तौर पर मुझे विराट के साथ खेलने का मौका मिलेगा और यह मेरे लिये बड़ा मौका होगा. मैं मैदान पर कई बार उनसे बहस कर चुका हूं और मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं.” वाटसन ने कहा कि उनके और क्रिस गेल के बीच बीते समय में कई मुकाबले हो चुके थे लेकिन रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये खेलने की खातिर उन्होंने अपने मतभेदों को खत्म कर दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘किस तरह दुनिया और आपकी जिंदगी काम करती है, यह शानदार है. क्रिस गेल और मेरे बीच निश्चित रुप से हमारे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कई भिडंत हुई. जिस दिन आरसीबी ने मुझे नीलामी में चुना, उसी दिन से हमारे बीच (हंसते हुए) मतभेद खत्म हो गये क्योंकि पता चल गया कि मैं उसके साथ खेलूंगा. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें