11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अश्विन बोले, एक नो बाल फेंककर मैं ‘विलेन” नहीं बन गया

मुंबई : भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दो में से एक नोबाल फेंकने के लिए उसे विलेन नहीं बनाया जाना चाहिए.अश्विन ने एक नोबाल फेंकी थी जिस पर मैन आफ द मैच लैंडल सिमंस को जीवनदान मिला था. सिमंस की पारी के दम […]

मुंबई : भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दो में से एक नोबाल फेंकने के लिए उसे विलेन नहीं बनाया जाना चाहिए.अश्विन ने एक नोबाल फेंकी थी जिस पर मैन आफ द मैच लैंडल सिमंस को जीवनदान मिला था. सिमंस की पारी के दम पर ही वेस्टइंडीज ने 193 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की थी. आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के सदस्य अश्विन ने कहा ,‘‘ उस दिन जब मैं घर गया तो मेरे कुत्ते को लू लग गई थी.

इससे मुझे पता चला कि क्या अधिक महत्वपूर्ण है और क्या बहुत अहम है. मैंने अगले तीन दिन पेपर नहीं पलटा. मैने नहीं पढा कि लोग क्या कह रहे हैं.’ उन्होंने कहा ,‘‘ कई बेहतरीन पत्रकारों और जानकार लोगों ने कहा कि मैने बरसों से नोबाल नहीं फेंकी थी और वह नोबाल फेंककर मैं विलेन नहीं बन गया. यदि ऐसी धारणा है तो मुझे नहीं पता कि उसका जवाब कैसे देना है.’ यह पूछने पर कि ओस के कारण गीली गेंद से गेंदबाजी करना उन्हें कैसा लगा, उन्होंने कहा ,‘‘ जिस समय ओस थी, मैने गेंदबाजी नहीं की.

मुझे नहीं पता कि उस समय कैसा लगा होगा.’ उन्होंने यह सवाल पूछने वाले पत्रकार से कहा ,‘‘ मैं आपको दोष नहीं दे रहा. लेकिन आपको जिम्मेदारी से लिखना चाहिए क्योंकि उसे पढ़कर लाखों लोग अपनी राय बनाते हैं.’ महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली पुणे टीम के बारे में पूछने पर अश्विन ने कहा कि वह नयी चुनौती का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा ,‘‘ यह नयी शुरुआत है. मेरे लिए यह नयी टीम है और नयी चुनौती है जिसका मुझे इंतजार था.

नये माहौल में ढलना काफी अहम है. मैं काफी रोमांचित हूं.’ उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए एशिया कप, टी20 विश्व कप के बाद आईपीएल में खेलना कठिन है. उन्होंने कहा ,‘‘ यह काफी कठिन और मानसिक तथा शारीरिक रुप से थकाऊ होगा. आईपीएल काफी तेज रफ्तार टूर्नामेंट है.’ उन्होंने कहा ,‘‘ यदि आप इस दौरान अपनी गलतियों को पहचानकर सुधार के प्रयास करेंगे तो बतौर क्रिकेटर आपको काफी मदद मिलेगी. यह पूरे साल आपके काम आयेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel