टी20 विश्वकप में पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद कप्तान शाहिद अफरीदी को बदल दिया गया है. विकेट कीपर सरफराज अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्डकप का नया कप्तान बनाया है. टी20 विश्वकप में मिली हार के बाद शाहिद अफरीदी ने कप्तानी छोड़ दी थी. पाकिस्तान ने चार लीग मैच में से मात्र एक में ही विजय मिली थी. कप्तानी छोड़ने के बाद अफरीदी ने टी20 फारमेट में खेलने की इच्छा जतायी थी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज कहा कि हमने सरफराज से बात की है और उसे अपना संदेश दिया है. उनकी नियुक्ति प्रभावी हो गयी है और हमने उसे शुभकामनाएं भी दी हैं.
सरफराज 28 साल के हैं और उन्होंने टी20 विश्वकप के चारों मैच में खेला है. हालांकि उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी की और उनका स्ट्राइक रेट काफी अच्छा है. उन्होंने 21 टी20 मैच खेला है.
वर्ष 2016 में पाकिस्तान संभवत: सिर्फ तीन ही टी20 मैच खेले एक इंग्लैंड के साथ और दो वेस्टइंडीज के साथ. सरफराज को कप्तान बनाये को कई लोगों ने मात्र डैमेज कंट्रोल की कार्यवाही बताया है.
