28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 विश्वकप : न्यूजीलैंड को चित्त कर भारत से मिली हार को भुलाना चाहेगा पाकिस्तान

मोहाली : पाकिस्तानी टीम कल यहां फार्म में चल रही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के जरिये भारत से मिली दर्दनाक शिकस्त को भुलाने के लिZ बेताब होगी, उसकी निगाहें इस मैच में जीत से विश्व ट्वेंटी20 में वापसी करने और अपने घरेलू प्रशंसकों को खुशी का मौका प्रदान करने पर लगी होंगी. पाकिस्तान […]

मोहाली : पाकिस्तानी टीम कल यहां फार्म में चल रही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के जरिये भारत से मिली दर्दनाक शिकस्त को भुलाने के लिZ बेताब होगी, उसकी निगाहें इस मैच में जीत से विश्व ट्वेंटी20 में वापसी करने और अपने घरेलू प्रशंसकों को खुशी का मौका प्रदान करने पर लगी होंगी.

पाकिस्तान को इससे पहले ग्रुप दो के सुपर 10 मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी से 11वीं शिकस्त झेलनी पड़ी. 2009 की चैम्पियन टीम टूर्नामेंट से पहले हुए एशिया कप में भी शुरु में ही बाहर हो गयी थी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगातार दो बडी जीत के बाद यह मैच खेलेगी, उसने पहले मेजबान भारत और फिर आस्ट्रेलिया को पराजित किया. जिससे वह तीन अप्रैल को इस प्रतिष्ठित ट्राफी को उठाने वाली एक मजबूत दावेदार टीम बन गयी है.

एक और जीत से वह टूर्नामेंट के नाकआउट राउंड में पहुंच जायेगी. किवी टीम टूर्नामेंट की दावेदार भारत को और फिर पारपंरिक प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया को हराकर मजबूत टीम के रुप में सामने आयी है. उसके लिये दोनों मैचों में स्पिनरों ने अहम भूमिका निभायी, उन्होंने टर्निंग पिचों पर काफी विकेट चटकाये. मध्यम गेंदबाज मिशेल मैक्लीनाघन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में तीन विकेट हासिल किये.

बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर, लेग स्पिनर ईश सोढी और नाथन मैकुलम ने आस्ट्रेलियाई खिलाडियों और भारतीय खिलाडियों को अपनी सटीक गेंदबाजी से पस्त किया. कप्तान केन विलियम्सन ने अपने मुख्य तेज गेंदबाजों टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को टूर्नामेंट में अभी एक भी मैच में नहीं उतारा है जिससे साफ दिखता है कि उनकी गेंदबाजी में कितनी गहराई है.

पाकिस्तानी बल्लेबाजों के अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड का आक्रमण पंजाब क्रिकेट संघ के स्टेडियम में निश्चित रुप से उनके लिये कठिन साबित होगा. हालांकि न्यूजीलैंड को अपनी बल्लेबाजी पर थोडा ध्यान देना होगा. कोरी एंडरसन और ल्यूक रोंची को छोडकर अन्य बल्लेबाज भारत के खिलाफ जूझते रहे.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्टिन गुप्टिल ने 39 रन बनाये जबकि विलियम्सन, कोलिन मुनरो और ग्रांट इलियट ने अच्छी शुरुआत तो की लेकिन वे इसे बडी पारी में तब्दील नहीं कर सके. जहां तक पाकिस्तान का संबंध है तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जीत से अच्छी शुरुआत की जिसमें उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों चमकीं। लेकिन ईडन गार्डंस पर भारत के खिलाफ दोनों ही खराब साबित हुईं.

उन्होंने दबाव में घुटने टेक दिये. कप्तान शाहिद अफरीदी अनुभवी मोहम्मद हफीज के साथ बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन साबित हुए, गेंदबाजों ने भी इस बड़ी जीत में पूरा साथ दिया. भारत से मिली हार के बाद अफरीदी चारों ओर से आलोचनाओं से घिर गये और वह फार्म में वापसी के लिए बेताब होंगे. शोएब मलिक ने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन गेंद से अच्छा नहीं कर सके. उमर अकमल ने भी तेजी से उपयोगी रन जुटाये. हालांकि मोहम्मद आमिर और मोहम्मद समी के शुरुआती झटकों के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज विराट कोहली को आउट नहीं कर सके जिनका युवराज सिंह ने बखूबी साथ निभाया. टीमें इस प्रकार हैं:

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, ल्यूक रोंची, रॉस टेलर, कोलिन मुनरो, मिशेल सैंटनर, नाथन मैकुलम, ग्रांट इलियट, मिशेल मैक्लीनाघन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्न, ईश सोढी, कोरी एंडरसन.

पाकिस्तान : शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद इरफान, शारजील खान, वहाब रियाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद समी, खालिद लतीफ, मोहम्मद आमिर, उमर अकमल, सरफराज अहमद :विकेटकीपर:, इमाद वसीम, अनवर अली, खुर्रम मंजूर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें