11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला नहीं खेलेंगे विराट कोहली, नेगी टीम में शामिल

नयी दिल्ली : उप कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है जबकि नौ फरवरी से शुरू हो रही इस श्रृंखला के लिए चयनकर्ताओं ने आलराउंडर पवन नेगी को टीम में शामिल किया है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न टी20 श्रृंखला में कोहली शानदार फार्म में दिखे […]

नयी दिल्ली : उप कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है जबकि नौ फरवरी से शुरू हो रही इस श्रृंखला के लिए चयनकर्ताओं ने आलराउंडर पवन नेगी को टीम में शामिल किया है.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न टी20 श्रृंखला में कोहली शानदार फार्म में दिखे और उन्होंने तीन अर्धशतकों की मदद से 199 की औसत के साथ 199 रन बनाए. कोहली ने अक्तूबर से जनवरी तक 10 वनडे और पांच टी20 के अलावा चार टेस्ट मैच भी खेले हैं.

आईलीग में महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले युवा आलराउंडर नेगी को रविंद्र जडेजा के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. नेगी ने सैयद मुश्ताक अली और देवधर ट्राफी में भी प्रभावी प्रदर्शन किया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने वाले मनीष पांडे को इस पारी का इनाम 15 सदस्यीय टी20 टीम में जगह के रुप में मिला है. चयनकर्ताओं ने रिषी धवन, गुरकीरत मान और उमेश यादव को टीम से बाहर कर दिया है. इन तीनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जूझना पड़ा था और ये प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.

टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है जो एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान चोटिल होने के बाद टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे. धौनी की अगुआई वाली टीम श्रीलंका के खिलाफ नौ फरवरी को पुणे में पहला मैच खेलेगी जबकि अन्य दो मैच रांची (12 फरवरी) और विशाखापत्तनम (14 फरवरी) में होंगे.

चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के मैचों के लिए महिला टीम की भी घोषणा की जिसकी अगुआई मिताली राज करेंगी. महिला टीम ने टी20 श्रृंखला में तीन बार के विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा था जिसका आयोजन पुरुषों की श्रृंखला के साथ किया गया था. महिला एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन रांची में 15 से 19 फरवरी तक किया जाएगा जबकि तीन मैचों की टी20 श्रृंखला 22 से 26 फरवरी तक होगी.

टीमें इस प्रकार हैं :

ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय टीम :पुरुष:

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमरा, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार और पवन नेगी.

ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय टीम :महिला:

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, हरमनप्रीत कौर, अनुजा पाटिल, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, वी आर वनीता, स्नेह राणा, थिरुषकामिनी एमडी, एकता बिष्ट, निरंजना नागराजन.

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम :महिला:

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, हरमनप्रीत कौर, थिरुषकामिनी एमडी, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, दिप्ती शर्मा, पूनम राउत, आर कल्पना, निरंजना नागराजन, प्रीति बोस.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel