ePaper

भारत के पास सम्‍मान बचाने का आखिरी मौका

22 Jan, 2016 1:18 pm
विज्ञापन
भारत के पास सम्‍मान बचाने का आखिरी मौका

सिडनी : लगातार चार हार से बुरी तरह पस्त भारतीय क्रिकेट टीम कल यहां जब पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने के लिए उतरेगी तो उसका लक्ष्य आस्ट्रेलिया के निर्मम रवैये पर किसी तरह अंकुश लगाकर क्लीन स्वीप से बचना और श्रृंखला का सकारात्मक अंत करके ट्वेंटी-20 मैचों के लिए आत्मविश्वास हासिल करना […]

विज्ञापन

सिडनी : लगातार चार हार से बुरी तरह पस्त भारतीय क्रिकेट टीम कल यहां जब पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने के लिए उतरेगी तो उसका लक्ष्य आस्ट्रेलिया के निर्मम रवैये पर किसी तरह अंकुश लगाकर क्लीन स्वीप से बचना और श्रृंखला का सकारात्मक अंत करके ट्वेंटी-20 मैचों के लिए आत्मविश्वास हासिल करना होगा. भारतीय टीम पहले तीन मैचों में 300 से अधिक रन के स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही और कैनबरा में चौथे मैच में जीत की स्थिति में होने के बावजूद उसे आखिर में हार झेलनी पडी थी.

अब टीम को हतोत्साहित करने वाली पराजयों को भूलकर 26 जनवरी से एडिलेड में शुरु होने वाली तीन टी20 मैचों की श्रृंखला से पहले एक सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिये कुछ खास प्रदर्शन करना होगा. आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इन दोनों देशों के बीच यह पहली द्विपक्षीय श्रृंखला है और भारतीय टीम शर्मनाक आंकडे के साथ रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज नहीं कराना चाहेगी. भारतीय टीम जहां जीत का मंत्र ढूंढने में व्यस्त है वहीं आस्ट्रेलियाई टीम ने सड़क मार्ग से यहां पहुंचने के बाद एक दिन विश्राम किया. उनकी टीम आखिरी मैच से पूर्व पूरी तरह से सहज नजर आ रही है. इस मैच पर मौसम की मार भी पड़ सकती है. भारतीय टीम नम परिस्थितियों के कारण आज अभ्यास नहीं कर पायी और कल यहां अधिक बारिश होने की भविष्यवाणी की गयी है. आस्ट्रेलिया की एकमात्र चिंता ग्लेन मैक्सवेल को लेकर है जो अपने बायें घुटने में चोट के कारण कैनबरा में मैदान छोड़कर बाहर चले गये थे. लेकिन श्रृंखला में पहले भी देखा गया है कि उनकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी दूसरे की जगह भरने में सक्षम हैं.

नाथन लियोन ने स्पिन विभाग संभाल लिया है, स्काट बोलैंड अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में आ सकते हैं और यहां तक कि मैक्सवेल के नहीं खेलने पर शान मार्श बल्लेबाजी को अधिक मजबूत करने के लिए उतर सकते हैं. भारत की चिंता अधिक वास्तविक है क्योंकि उसे श्रृंखला में लगातार हार झेलनी पड़ी है. टीम के इस दौरे का लक्ष्य सीमित ओवरों की क्रिकेट विशेषकर टी20 के अनुरुप खुद को ढालना था क्योंकि जल्द ही टी20 विश्व चैंपियनशिप होने वाली है. इस हिसाब से टी20 श्रृंखला महत्वपूर्ण है लेकिन मेहमान टीम पहले चरण में भी क्लीन स्वीप से बचने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगी. अजिंक्य रहाणे का मैच में खेलना संदिग्ध है क्योंकि उनके दायें हाथ में टांके लगे हैं. उन्होंने कैनबरा में बल्लेबाजी की क्योंकि भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं चल पा रहे थे। वह टी20 टीम का भी अहम अंग है और इसलिए टीम प्रबंधन चाहेगा कि वह अगले सप्ताह से होने वाली श्रृंखला से पहले पूरी फिटनेस हासिल करें.

मनीष पांडे को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर वह नंबर चार पर भी उतर सकते हैं. गुरकीरत मान भी प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं और ऐसे में आर अश्विन को उनकी जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. अश्विन मेलबर्न और कैनबरा में नहीं खेले थे। टी20 में गेंदबाजी में उनकी भूमिका अहम होती है. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आगामी श्रृंखला से पहले उन्हें मैच अभ्यास करवाना चाहेंगे, भले ही टीम संतुलन की भारत की वर्तमान समस्या उससे हल नहीं हो. यदि शनिवार को बारिश की भविष्यवाणी पर गौर नहीं किया जाए तो कप्तान आस्ट्रेलिया के जिस मैदान पर दो स्पिनरों के साथ उतर सकते हैं वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें