14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब कोहली ने फाकनर से कहा, मैं कई बार तुम्हारी धुनाई कर चुका हूं

मेलबर्ना : जेम्स फाकनर का तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान भारत के विराट कोहली को शाब्दिक जंग में शामिल करने का प्रयास तब उन पर उलटा पड़ गया जब भारतीय बल्लेबाज ने इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को दृढतापूर्वक कहा कि गेंदबाजी करते रहो ‘मैं अपनी जिंदगी में कई बार तुम्हारी गेंदों की धुनाई कर […]

मेलबर्ना : जेम्स फाकनर का तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान भारत के विराट कोहली को शाब्दिक जंग में शामिल करने का प्रयास तब उन पर उलटा पड़ गया जब भारतीय बल्लेबाज ने इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को दृढतापूर्वक कहा कि गेंदबाजी करते रहो ‘मैं अपनी जिंदगी में कई बार तुम्हारी गेंदों की धुनाई कर चुका हूं.’

अपनी 117 रन की पारी के दौरान सबसे कम मैचों में 7000 वनडे रन और 24 शतक पूरे करने वाले कोहली तब 73 रन पर खेल रहे थे जब फाकनर ने इस बल्लेबाज को उकसाने की कोशिश की. फाकनर ने कोहली को उसकी गेंदों पर बड़े शाट खेलने की चुनौती दी, इस पर कोहली को कहते हुए सुना गया, ‘‘तुम अपनी ऊर्जा बेकार में खर्च कर रहे हो.

इसका कोई मतलब नहीं है. मैं अपनी जिंदगी में कई बार तुम्हारी गेंदों की धुनाई कर चुका हूं. जाओ और गेंदबाजी करो. ‘ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इसके जवाब में कहा, ‘‘मुस्करा लो. क्या मस्ती नहीं कर रहे हैं. ‘ यह घटना भारतीय पारी के 35वें ओवर में घटी जब कोहली ने नान स्ट्राइकर छोर पर एक रन पूरा किया. फाकनर ने अपने आक्रामक रवैये के लिये मशहूर कोहली को उकसाना चाहा लेकिन उन्होंने शांति से जवाब दे दिया. उनके बीच चली बातचीत स्टंप माइक्रोफोन ने पकड़ ली.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel