19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज गंवाने के बाद बोले धौनी, हार पचाना मुश्किल

मेलबर्न : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज महत्वपूर्ण मौके पर आसानी से बाउंड्री देने के लिये अपने क्षेत्ररक्षकों की खिंचाई की क्योंकि ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में सफल रहा. धौनी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के बाद कहा, ‘‘यह हार पचाना […]

मेलबर्न : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज महत्वपूर्ण मौके पर आसानी से बाउंड्री देने के लिये अपने क्षेत्ररक्षकों की खिंचाई की क्योंकि ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में सफल रहा.

धौनी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के बाद कहा, ‘‘यह हार पचाना मुश्किल है. हमने आज अच्छा क्षेत्ररक्षण नहीं किया. कम से कम तीन बाउंड्री हमें आसानी से रोकनी चाहिए थी. ‘ भारतीय टीम के गेंदबाजों ने फिर से लचर प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 296 रन का लक्ष्य हासिल करने दिया. विराट कोहली ने 117 रन बनाये लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की 96 रन की पारी उस पर भारी पड़ गयी.

धौनी ने कहा, ‘‘ (बरिंदर) सरण के लिये आज आज का दिन अच्छा नहीं था और इसलिए उसके लिये मुश्किल पैदा हो गयी और मैं गेंदबाजों को रोटेट नहीं कर पाया ‘ भारतीय कप्तान हालांकि अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश थे. उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन हम हम हमेशा 10 से 15 अतिरिक्त रनों की बात करते हैं. यह थोड़ा भिन्न विकेट था लेकिन बल्लेबाज इससे अधिक कुछ नहीं कर सकते थे.

295 रन का स्कोर अच्छा था. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘रिषि और गुरकीरत ने अच्छी गेंदबाजी की इसतरह से अश्विन की अनुपस्थिति में कोई उनकी कमी पूरी कर सकता है. यह हमारे लिये थोड़ा उत्साह की बात है. जब आप मैच गंवाते हो तो चीजें मुश्किल हो जाती लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि गेंदबाजी आक्रमण बेहद अनुभवहीन है. इशांत ने बीच में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जब भी दबाव रहा तब तेज गेंदबाजों ने रन लुटाये. ‘

आस्ट्रेलिया कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारत को 300 से कम रन पर रोकने के लिये अपने गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें 295 रन पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और हमने कुछ विकेट गंवाये. इसके बाद मैक्सवेल का जलवा देखने को मिला. उसे अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा. वह आम क्रिकेट शाट खेलकर तेजी से रन बनाता है. उसके पास सभी शाट हैं. उसने खूबसूरत बल्लेबाजी की.

उम्मीद है कि वह आगे भी ऐसा करेगा. ‘ मैक्सवेल को मैन आफ द मैच चुना गया और उन्होंने इसे शानदार जीत करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘आखिर में मेरे पास शब्द नहीं थे. यह शानदार जीत है. उन्होंने अच्छा स्कोर बनाया और जेम्स फाकनर के साथ मिलकर लक्ष्य हासिल करना अविश्वसनीय रहा. मुझे ऐसा अहसास हो रहा है कि पिछले कुछ महीनों में मैंने लंबी छलांग लगायी है. ‘ मैक्सवेल ने कहा, ‘‘मैं जिस तरह से गेंद को हिट कर रहा हूं और खेल को ले रहा हूं वह पिछले वर्षों की तुलना में अलग है. कैनबरा में होने वाले मैच से पहले दुर्भाग्य से विश्राम के लिये ज्यादा समय नहीं है इसलिए हो सकता है कि हम आज रात हल्का जश्न मनाएं. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें