10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घटिया गेंदबाजी और फिल्डिंग ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया

ब्रिसबेन : ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों आज भारत को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के पीछे भी गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही. आज फिर गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाये. स्पिनरों के दम पर उछलने वाली टीम इंडिया को इस विभाग में निराशा हाथ लगी. आर अश्विन ने दस ओवर की गेंदबाजी में […]

ब्रिसबेन : ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों आज भारत को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के पीछे भी गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही. आज फिर गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाये. स्पिनरों के दम पर उछलने वाली टीम इंडिया को इस विभाग में निराशा हाथ लगी. आर अश्विन ने दस ओवर की गेंदबाजी में 60 रन लुटाये और एक भी ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों को आउट नहीं कर सके.

तेज गेंदबाजों में एक-एक विकेट उमेश यादव और इशांत शर्मा को मिले, लेकिन दोनों ने इसके लिए जमकर रन खर्च किये. इशांत ने 10 ओवर में 60 रन देकर 1 विकेट लिये. वहीं उमेश यादव ने 10 ओवर की गेंदबाजी में एक विकेट लेकर सबसे अधिक 74 रन दिये. पहले मैच में सबसे अधिक तीन विकेट लेने वाले बरिंदर सरन को आज कोई भी विकेट नहीं मिल. एक विकेट रवींद्र जडेजा की झोली में आया.

टीम इंडिया की हार के और भी वजहें हैं आइये एक-एक कर जाने
1. फिंच,मार्श और स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की
ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों के आगे आज फिर भारतीय गेंदबाज बौने साबित हुए. पहले मैच में जीत के हीरो रहे कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ और बैली ने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई तो की ही, इस मैच में अरोन फिंच और मार्श ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा. ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से फिंच (71),मार्श (71) और बेली (76) ने अर्धशतक जमाया. वहीं कप्‍तान स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली.
2. भारत की कमजोर ओपनिंग
ऑस्‍ट्रेलिया की धरती में एक भारत की बड़ी पारी में से एक है. लेकिन इस स्‍कोर को और भी बढ़ाया जा सकता था, लेकिन भारत की ओपनिंग जोड़ी ने फिर निराश किया. रोहित शर्मा ने तो अपना काम बखूबी निभाया लेकिन शिखर धवन ने फिर निराश किया.
3. धौनी की कप्‍तानी में सवाल
ऑस्‍ट्रेलिया में टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार के बाद एक बार फिर से कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्‍तानी कटघरे में आ गयी है. मैदान में धौनी का कमाल आज भी देखने को नहीं मिला. हालांकि धौनी अपने गेंदबाजों की लचर प्रदर्शन से काफी निराश चल रहे हैं.
4. बेहद खराब फिल्डिंग, मार्श को चार जीवन दान
टीम इंडिया की हार के लिए सबसे बड़ी वजह खराब फिल्डिंग भी रही. टीम इंडिया के फिल्‍डरों ने आज कई कैच छोड़े. 71 रनों की पारी खेलने वाले मार्श को चार-चार बार जीवनदान मिला. भरतीय फिल्‍डरों ने मार्श के चार कैच छोड़े.
सबसे पहले मार्श को 19 रन पर जीवन दान मिला. जडेजा की गेंद पर इशांत शर्मा ने आसान सा कैच छोड़ दिया. उसके बाद मार्श जक 22 के स्‍कोर पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे तो इशांत की गेंद पर रहाणे ने कैच छोड़ा. मार्श को तीसरा जीवनदान 57 के स्‍कोर पर मिला. उमेश यादव की गेंद पर बरिंदर सरन ने मार्श का कैच छोड़ा. उसके बाद 69 के स्‍कोर पर मार्श का कैच मनीष पांडे ने छोड़ा. इस तरह से मार्श को लगातार जीवनदान मिलने से टीम की बूरी हार हुई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel