मुंबई : वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल के ऑस्ट्रेलिया के टीवी पत्रकार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आठ दिन बाद आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने आज कहा कि इस स्थिति को टाला जा सकता था लेकिन उन्हें ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि खेल इसे लेकर चिंता करे.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिचर्डसन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां, इससे बचा जा सकता था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट को इसे लेकर चिंता करने की जरुरत है. मुझे लगता है कि आगे बढा़ जा सकता है.” रिचर्डसन मनीग्राम के साथ 2010 में शुरू हुए करार को आठ और साल के लिए बढा़ने की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में इस मुद्दे से जुडे़ सवाल का जवाब दे रहे थे.
इससे पहले रिचर्डसन ने कहा था कि आईसीसी की क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आंकडे दर्शाते हैं कि उसे 40 प्रतिशत महिलाओं ने देखा. रिचर्डसन ने कहा, ‘‘क्रिस गेल के बावजूद आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के 40 प्रतिशत दर्शक महिला हैं. हमारे रणनीति है कि हम टी20 प्रारुप का इस्तेमाल दुनिया भर में महिलाओं को मैच देखने के लिए आकर्षित करने के लिए करें.”
