15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मिथ ने कहा, मैंने साथियों को सरन के बारे में बताया है

पर्थ : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बरिंदर सरन भले ही अंजान चेहरा हों लेकिन ऐसा नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ उनके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं रखते. स्मिथ ने कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज के पास प्रभावी विविधता है और ड्रेसिंग रुप में उसे लेकर चर्चा हुई है. भारत के खिलाफ पांच […]

पर्थ : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बरिंदर सरन भले ही अंजान चेहरा हों लेकिन ऐसा नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ उनके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं रखते. स्मिथ ने कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज के पास प्रभावी विविधता है और ड्रेसिंग रुप में उसे लेकर चर्चा हुई है.

भारत के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच के पूर्व संध्या पर स्मिथ ने आईपीएल टीम के अपने इस साथी तेज गेंदबाज के बारे में कहा, ‘‘मैंने भारत में सरन को एकदिवसीय क्रिकेट में काफी नहीं देखा है लेकिन मैंने आईपीएल में उसे राजस्थान रायल्स के साथ गेंदबाजी करते हुए देखा है और वह काफी प्रभावशाली था. वह लंबा है, गेंद को जल्द स्विंग कराता है और उसने कुछ बदलाव किए है.
मैंने साथी खिलाडियों को उसके बारे में बता दिया है.” भारत कल पहले वनडे में बायें हाथ के तेज गेंदबाज सरन को पदार्पण का मौका दे सकता है जबकि गुरकीरत मान और रिषि धवन को इंतजार करना होगा. शनिवार को अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़ने वाले मनीष पांडे को भी कल मौका मिलना लगभग तय है.
स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं कुछ युवा खिलाडियों को जानता हूं जिन्हें आईपीएल के जरिये मौका मिल रहा है, जैसे मनीष पांडे, जिसके बारे में मुझे लगता है कि उसने काफी प्रगति की है और पिछले कुछ समय में अच्छा क्रिकेट खेला है. बेशक उनके पास विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा का अनुभव है. वे हमारे लिए अहम विकेट हैं और उम्मीद करते हैं कि हम उन्हें जल्दी हासिल करेंगे.”
स्मिथ ने उम्मीद जताई कि वाका की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. मेजबान टीम के अपने पहले के लिए अपनी टीम में सिर्फ तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. उन्होंने कहा, ‘‘जब हम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे तो इसमें काफी तेजी और उछाल नहीं था. उम्मीद करते हैं कि कल ऐसा होगा.” कल बायें हाथ 23 साल के तेज गेंदबाज जोएल पेरिस को अपने घरेलू मैदान पर पदार्पण कर मौका मिलेगा जबकि 26 साल के विक्टोरिया के स्काट बोलैंड भी पदार्पण करेंगे.
स्मिथ ने कहा, ‘‘जोएल पेरिस ने मेटाडोर कप में पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है और इस साल बिग बैश में भी. तेज गेंदबाज के रुप में गेंदबाजी करने के लिए पर्थ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक है. कल उन सभी के लिए शानदार मौका है और विशेषकर जोएल के लिए जो अपने घरेलू मैदान पर खेल रहा है.”
संन्यास ले चुके मिशेल जानसन और चोटिल मिशेल स्टार्क की गैरमौजूदगी में अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण पर स्मिथ ने कहा, ‘‘हमारे पास काफी युवा, अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन वे सभी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि वे वाका और गाबा जैसे स्थानों पर गेंदबाजी का लुत्फ उठाएंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास तेज गेंदबाजी के कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं.
पिछले साल वे टेस्ट मैचों, एकदिवसीय और विश्व कप के दौरान जितना अधिक खेले उतना अधिक लगा कि उन्होंने हालात से सामंजस्य बैठा लिया है. हमने विश्व कप में ग्लेन मैक्सवेल को अपने स्पिनर के रुप में इस्तेमाल किया और अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण का अच्छा उपयोग किया. विशेषकर गाबा और वाका में हम स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजों का काफी अधिक इस्तेमाल कर सकते हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें