पर्थ : आस्ट्रेलिया के साथ कल खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मैच से पहले आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि कल हमारा लक्ष्य होगा, बेहतर प्रदर्शन करना और अपनी टीम को जीत दिलाना. जब उनसे एक संवाददाता ने पूछा कि क्या वे आस्ट्रेलिया के साथ पिछली श्रृंखला का हिसाब बराबर करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि हम जेंट्लमैन का गेम खेलते हैं, जिसमें बदले की भावना के लिए कोई जगह नहीं है. हां मैं यह जरूर कहूंगा कि हम अच्छी क्रिकेट खेलेंगे और टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.
नंबर सिक्स पोजीशन पर बैटिंग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नंबर सिक्स पर किसी के लिए भी बैटिंग करना मुश्किल है, फिर चाहे वह कोई युवा खिलाड़ी हो या फिर मैं खुद.
वहीं आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि उम्मीद है कल का मैच रोमांचक होगा और हमें पिच से अतिरिक्त उछाल और पेस मिलेगी.
गौरतलब है कि कल भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे का पहला एकदिवसीय मैच खेला जाना है, जिसमें दोनों टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.