नीलसन (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम का चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है.
फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले मैकुलम को मंगलवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान पीठ में चोट लगी थी.बुधवार को मैकुलम के ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लेने के बाद कोच माइक हेसन ने कहा, ‘‘उसकी पीठ में अब भी सूजन है.” उन्होंने कहा, ‘‘उसके खेलने की संभावना कम है लेकिन उसके पास अब भी मौका है.” न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दो वनडे में आसान जीत दर्ज की. मैकुलम को दूसरे वनडे के दौरान चौका रोकने के प्रयास में बाउंड्री पर चोट लगी थी.
हेसन ने कहा कि ऐड़ी में चोट के कारण दूसरे वनडे से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज एडम मिल्ने अगले मैच में खेलेंगे.पहले दोनों मैचों में चार-चार विकेट चटकाने वाले मैट हेनरी को तीसरे वनडे से आराम दिया गया है और वह तेज गेंदबाज टिम साउथी के लिए जगह बनायेंगे. मिल्ने हालांकि अंतिम दो मैचों के लिए टीम में वापसी करेंगे.चोट के बाद वापसी कर रहे आलराउंडर कोरी एंडरसन और ग्रांट इलियट को न्यूजीलैंड की टी20 टीम में जगह दी गई है.हेसन ने हालांकि कहा कि एंडरसन फिलहाल सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे.

