दुबई : भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज मास्टर्स चैंपियन्स लीग (एमसीएल) के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर इस लीग की टिकट बिक्री की शुरुआत की. धौनी को हाल में एमसीएल की आयोजन कंपनी ग्रांड मिडवेस्ट ग्रुप ने भी तीन साल के लिये ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था.
एमसीएल 28 जनवरी को शुरु होगा और इसका पहला मैच धौनी के पुराने साथियों सौरव गांगुली की लिब्रा लीजेंड्स और वीरेंद्र सहवाग की जेमिनी अरेबियन्स के बीच दुबई में खेला जाएगा. फाइनल 13 फरवरी को होगा. धौनी ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आज मैं आपके सामने एक क्रिकेटर नहीं बल्कि क्रिकेट प्रशंसक के रुप में खड़ा हूं. मैं आपको यहां यह बताने के लिये आया हूं कि हमारे पसंदीदा क्रिकेटर फिर से खेलने के लिये मैदान पर उतर रहे हैं. प्रत्येक प्रशंसक एक बात तो जरुर कहेगा, हम छक्के लगते हुए देखना चाहते हैं. ”
