नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली से जुड़े आरोपों के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य ने लोकसभा में अगले सप्ताह दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के मामले पर चर्चा कराये जाने की मांग की.
सदन की अगले सप्ताह की कार्यसूची में इस विषय को शामिल करने की मांग करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की जरुरत है क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेटली के डीडीसीए का अध्यक्ष रहते उसमें अनियमितताओं के बारे में बात कही है.
उन्होंने साथ ही दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के मद्देनजर सम और विषम नंबरों की कारों के इस्तेमाल संबंधी स्थानीय सरकार की योजना को लेकर भी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या पर सदन में चर्चा कराए जाने का सुझाव दिया.