21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल-9 के लिए 15 को ड्राफ्ट प्रणाली से बेचे जायेंगे धौनी

मुंबई : आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी टीमों को अपनी पसंद के दस खिलाड़ियों का चयन करने के लिए आईपीएल प्लेयर्स ड्राफ्ट का आयोजन 15 दिसंबर को मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर स्थित क्लब हाउस में किया जायेगा. बीसीसीआई के शीर्ष सूत्रों ने कहा, ‘‘इसका आयोजन बीकेसी क्लब हाउस में 15 दिसंबर को 12 […]

मुंबई : आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी टीमों को अपनी पसंद के दस खिलाड़ियों का चयन करने के लिए आईपीएल प्लेयर्स ड्राफ्ट का आयोजन 15 दिसंबर को मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर स्थित क्लब हाउस में किया जायेगा. बीसीसीआई के शीर्ष सूत्रों ने कहा, ‘‘इसका आयोजन बीकेसी क्लब हाउस में 15 दिसंबर को 12 बजकर 15 मिनट से किया जायेगा. ” संजीव गोयनका की न्यू राइजिंग ने आठ दिसंबर को दिल्ली में हुई रिजर्व बोली प्रक्रिया में पुणे फ्रेंचाइजी जबकि इंटेक्स ने राजकोट फ्रेंचाइजी को खरीदा था.

चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स के आईपीएल 2013 स्पाट फिक्सिंग मामले में दो साल के लिए निलंबन के बाद ये दो नयी टीमें आईपीएल से जोड़ी गयी है. चेन्नई और रायल्स दो साल के निलंबन के बाद वापस लीग से जुड जाएंगी. इन दोनों निलंबित फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाडियों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके और केवल घरेलू मैचों में खेलने वाले खिलाडियों की दो श्रेणियों में बांटा जायेगा. इनमें से शीर्ष खिलाडियों को ड्राफ्ट प्रणाली से बेचा जायेगा.

दो नयी टीमों के पास खिलाडियों को खरीदने के लिए न्यूनतम 40 करोड़ और अधिकतम 66 करोड़ रुपये की धनराशि है. जिन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में शामिल किया जायेगा उनमें भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं. आठ साल तक चेन्नई की अगुवाई करने वाले धोनी का नाम ड्राफ्ट की पहली सूची में होने की संभावना है.

यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजकोट अपने घरेलू खिलाडी रविंद्र जडेजा पर दांव लगाता है या नहीं. भारतीय टेस्ट टीम में वापसी और अच्छे प्रदर्शन के बाद जडेजा महत्वपूर्ण खिलाडी बन गये हैं. जिन अन्य प्रमुख खिलाडियों को ड्राफ्ट में जगह मिलने की संभावना है उनमें चेन्नई के सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, ड्वेन ब्रावो और ब्रैंडन मैकुलम जबकि रायल्स के अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ और शेन वाटसन शामिल हैं. फ्रेंचाइजी जिन पहले दो खिलाडियों का चयन करेंगी उनकी कीमत 12 . 5 करोड रुपये होगी.

इनमें से प्रत्येक टीम के पास एक एक खिलाडी जाएगा. बोली के नियमों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाडी को 12.5 करोड रुपये और बाकी चार खिलाडियों को क्रमश: 9.5 करोड, 7.5 करोड, 5.5 करोड और चार करोड रुपये मिलेंगे. केवल घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाडी का चयन किये जाने पर उसे चार करोड रुपये ही मिलेंगे. खिलाडियों की मुख्य नीलामी छह फरवरी को बेंगलुरु में होगी. नौवां आईपीएल टूर्नामेंट अगले साल नौ अप्रैल से 29 मई के बीच खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें