17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान को दिया क्रिकेट सीरीज का निमंत्रण

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज कहा कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान को दिसंबर में अपनी घरेलू श्रृंखला भारत में खेलने के लिए आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया है. शहरयार ने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कल टेलीफोन पर […]

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज कहा कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान को दिसंबर में अपनी घरेलू श्रृंखला भारत में खेलने के लिए आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया है. शहरयार ने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कल टेलीफोन पर बातचीत के दौरान उनके सामने औपचारिक प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा, ‘‘शशांक मनोहर ने शुक्रवार की शाम को मुझे फोन किया और बताया कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए सरकार से हरी झंडी मिल गयी है.

लेकिन उन्होंने कहा कि वे यूएई में नहीं बल्कि भारत में श्रृंखला खेलना चाहते हैं. ‘ शहरयार ने कहा, ‘‘मनोहर ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय बोर्ड हमारी टीम को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया कराएगा तथा मोहाली और कोलकाता जैसे स्थानों पर मैचों का आयोजन करेगा जहां भारत . पाक मैचों के आयोजन में कोई दिक्कत नहीं होती है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारतीय बोर्ड ऐसा फार्मूला निकालेगा जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हमें अपनी घरेलू श्रृंखला भारत में करवाने से हमें कोई नुकसान नहीं हो. ‘

पीसीबी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने हालांकि मनोहर से कहा कि बीसीसीआई ने उसके साथ जो करार किया उसके अनुसार पाकिस्तान दिसंबर में यूएई में ही श्रृंखला खेलना चाहेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी घरेलू श्रृंखला भारत में क्यों खेलनी चाहिए जबकि समझौता पत्र में यूएई में खेलने की बात हुई है. इसके अलावा हमारी टीम की सुरक्षा और लगभग पांच करोड़ डालर का भी सवाल है. हमने इस श्रृंखला की मेजबानी से इतनी कमाई की उम्मीद लगायी है. ‘

शहरयार ने कहा, ‘‘मैंने मनोहर से कहा कि हम कैसे भारत में खेल सकते हैं जबकि उनके कुछ समूहों द्वारा वहां बहुत अधिक पाकिस्तान विरोधी भावनाएं व्याप्त हैं. हमने अपनी पिछली दो श्रृंखलाएं भारत में खेली थी और अब मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम श्रृंखला की मेजबानी करें. ‘ पीसीबी प्रमुख ने हालांकि कहा कि मनोहर की पेशकश पर फैसला लेने का अधिकार उनके पास नहीं है और वह 17 नवंबर को बोर्ड आफ गवर्नेस में इस पर सलाह मशविरा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कोई भी फैसला करने से पहले मुझे प्रधानमंत्री से मंजूरी लेनी होगी। अभी मैंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख से लिखित में विस्तृत प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है. ‘

दिलचस्प बात यह है कि पीसीबी कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने आज मीडिया से कहा कि वह बोर्ड को भारत में श्रृखला खेलने संबंधी किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करने की सलाह नहीं देंगे. सेठी ने कहा, ‘‘मेरा निजी विचार है कि हमें अपनी घरेलू श्रृंखला खेलने के लिए भारत नहीं जाना चाहिए और बीसीसीआई को समझौता पत्र का सम्मान करना चाहिए जिसमें साफ लिखा है कि पाकिस्तान श्रृंखला की मेजबानी करेगा. ‘ बीसीसीआई और पीसीबी ने जब पिछले साल 2015 से 2023 के बीच छह श्रृंखलाएं खेलने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये तब सेठी ही बोर्ड के प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें