22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी ने कहा, आईपीएल ने ‘भद्दी छींटाकशी” को क्रिकेट से दूर किया

नयी दिल्ली : भद्रजनों के खेल में खेल भावना को बरकरार रखने की जरुरत पर जोर देते हुए भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि आईपीएल ने दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक साथ जोडने में मदद की और ‘भद्दी छींटाकशी’ को क्रिकेट से दूर कर दिया. ‘कैप्टन कूल’ […]

नयी दिल्ली : भद्रजनों के खेल में खेल भावना को बरकरार रखने की जरुरत पर जोर देते हुए भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि आईपीएल ने दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक साथ जोडने में मदद की और ‘भद्दी छींटाकशी’ को क्रिकेट से दूर कर दिया.

‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर झारखंड के क्रिकेटर धौनी का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और दुनिया में इस तरह की और टी20 लीग ने अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान मैदान पर अच्छा माहौल बनाए रखने में मदद की है.

शहर के एक होटल में ‘यारी’ डिजिटल मूवमेंट के लांच के दौरान प्रचार कार्यक्रम में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ मंच साझा करते हुए धौनी ने कहा, ‘‘हम भद्रजनों का खेल खेलते हैं. हम जीतना चाहते हैं लेकिन हमें यह सही तरीके से करना होगा.आईपीएल ने भद्दी छींटाकशी को क्रिकेट से दूर कर दिया है. दोस्ताना मजाक अच्छा है और यही इन टी20 लीग में किया है.’

धौनी ने कहा, ‘‘आईपीएल ने इससे (छींटाकशी) निपटने में हमारी काफी मदद की है. आईपीएल ने विभिन्न संस्कृति के विभिन्न क्रिकेटरों को एक साथ आने और एक ही ड्रेसिंग रुम साझा करने में मदद की. आईपीएल में मुझे कई उन लोगों के करीब आने में मदद की जिनसे वैसे शायद मैं कभी बात नहीं कर पाता.’

धौनी ने कहा, ‘‘मैं आईपीएल में इस डर से भारतीय खिलाडियों से भी बात नहीं करता कि पता नहीं उनकी टीम की नीति क्या है इसलिए मैं इन सभी चीजों का ध्यान रखता हूं. लेकिन आईपीएल के कारण कई खिलाडियों के साथ मेरे रिश्तों में सुधार हुआ है.’ भारतीय कप्तान के साथ अच्छे रिश्ते रखने वाले गेल ने इस दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने धौनी के ‘हेलीकाप्टर शाट’ की मंच पर नकल भी की लेकिन वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज से सहमत हैं कि आईपीएल ने खिलाडियों के बीच तनाव कम करने में मदद की है.

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के सलामी बल्लेबाज गेल ने कहा, ‘‘मैं आईपीएल को लेकर धौनी से सहमत हूं. आईपीएल ने पूरी क्रिकेट जगत के लिए शानदार काम किया है. हां, दोस्ताना छींटाकशी होती है, जैसे कि मैं कीरोन पोलार्ड :मुुंबई इंडियन्स के खिलाडी: के साथ लुत्फ उठाता हूं.

लेकिन अन्यथा माहौल अच्छा होता है.’ आईपीएल में मित्रता का उदारण देते हुए गेल ने कहा, ‘‘मुझे :मिशेल: स्टार्क :आरसीबी की ओर से खेलने वाले आस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज: को आईपीएल के जरिये जानने का मौका मिला. वह ड्रेसिंग रुम में बिलकुल अलग खिलाडी होता है. वह काफी शांत और कम बोलने वाला खिलाडी है लेकिन उसे जानकार अच्छा लगा.’ क्रिकेट के इतर गेल ने जमैका के उसेन बोल्ट के साथ अपनी मित्रता पर बात करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि वह एक दिन 100 मीटर में इस महान फर्राटा धावक को हराएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें