नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी की जगह लेना बेहद कठिन है और रिधिमान साहा से बेहतर इसे कोई नहीं जानता जो खुद को भारतीय वनडे कप्तान से काफी कमतर आंकते हैं. साहा ने दिल्ली के खिलाफ बंगाल के रणजी मैच से एक दिन पहले एक कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ धौनी की उपलब्धियों को देखते हुए उसकी परछाई से निकल पाना मुश्किल है. मैनें कुछ ही टेस्ट खेले हैं और मुझे अभी कुछ और खेलने होंगे.
यदि मुझसे पूछे तो धौनी दस में से नौ है और मैं ढाई हूं.’ उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसा क्यो है क्योंकि उनकी उपलब्धियां बहुत ज्यादा है. वह सबसे बेहतरीन वनडे खिलाडियों में से एक है और टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतरीन हैं. उन्होंने कई अहम टेस्ट पारियां खेली है. मुझे उनकी परछाई से निकलने के लिये अपनी जगह बनानी होगी.’ अपने प्रतिद्वंद्वी नमन ओझा के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ यदि मैं अच्छा खेलूंगा तो मैं टीम में रहूंगा और नमन खेलेगा तो वह. मैं किसी भ्रम में नहीं हूं. मुझे दो मैचों में मौका मिला क्योंकि मैने दो अर्धशतक जमाये थे. मैं अच्छा नहीं खेलूंगा तो मेरी जगह कोई और लेगा.’