नयी दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वडे राजकोट में रविवार 18 अक्तूबर को खेला जायेगा. इस मैच को खेलने के लिए टीम इंडिया राजकोट पहुंची है. राजकोट में कल रात टीम इंडिया ने क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के घर पर डिनर किया. इस बारे में जानकारी बीसीसीआई के ट्वीट से मिली है. बीसीसीआई के अॅाफिसियल ट्विटर एकाउंट से इस डिनर के बारे में जानकारी दी गयी.
Team India had a lovely dinner last evening at the Pujara residence in Rajkot. pic.twitter.com/LHV64sk41c
— BCCI (@BCCI) October 16, 2015
ट्वीट में एक तसवीर भी पोस्ट की गयी है, जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, चेतेश्वरा पुजारा, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन सहित टीम के बाकी सदस्य भी नजर आ रहे हैं.गौरतलब है कि पांच मैचों की यह श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर चल रही है. दोनों मैच रोमांचक हुए थे, दूसरे मैच में भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को परास्त किया.