दुबई : महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली टीम कल कानपुर में जब दुनिया की तीसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला की शुरुआत करेगी तो भारत की नजरें आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग दूसरा स्थान बरकरार रखने पर टिकी होंगी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर पांच अंक की बढ़त बना रखी है और अगर उसे दूसरे स्थान पर कायम रहना है तो मेहमान टीम के खिलाफ कम से कम दो मैच जीतने होंगे.
आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली टीम अगर 4-1 से जीत दर्ज करती है तो दक्षिण अफ्रीका 113 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जायेगा जबकि भारत 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक जायेगा.

