19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी ने नवजोत सिंह सिद्धू को कहा, get well soon

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रिय नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को ट्वीट कर जल्‍द स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए शुभकामना दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, प्रिय नवजोत सिंह सिद्धू जी, आज जल्‍द ठिक हो जाओ. आप एक लड़ाकू योद्धा हैं और अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में बीमारी को […]

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रिय नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को ट्वीट कर जल्‍द स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए शुभकामना दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, प्रिय नवजोत सिंह सिद्धू जी, आज जल्‍द ठिक हो जाओ. आप एक लड़ाकू योद्धा हैं और अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में बीमारी को दूर करेंगे. हमारी दुआएं आपके साथ है.

गौरतलब हो कि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू को कल शाम नसों में खून का थक्का जमने (डीवीटी) की बीमारी के उपचार के लिये इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्‍पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सिद्धू का उपचार किया जा रहा है और वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं. उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है. ‘ डीवीटी के कारण अंदर की नसों में खून का थक्का जम जाता है जिससे सामान्य रक्त प्रवाह नहीं हो पाता है. इसके लक्षणों में सूजन और दर्द शामिल हैं. यह रोग अक्सर पांवों में होता है.

भारत की तरफ से 51 टेस्ट और 136 वनडे खेलने वाले सिद्धू ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘बीमार हूं लेकिन नाटआउट हूं. ईश्वर की कृपा से खतरनाक बीमारी (डीवीटी) से अच्छी तरह उभर रहा हूं. जिंदगी नाजुक है इसे बहुत संभाल कर रखें. ‘

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel