18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच के लिये होटलों के 180 कमरे बुक

कानपुर : दो साल बाद 11 अक्टूबर को को ग्रीन पार्क में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिये जिला प्रशासन और यूपीसीए ने व्यापक तैयारियां की है. शहर के एक मात्र पांच सितारा होटल में यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) ने 100 कमरे बुक करवायें हैं. होटल […]

कानपुर : दो साल बाद 11 अक्टूबर को को ग्रीन पार्क में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिये जिला प्रशासन और यूपीसीए ने व्यापक तैयारियां की है. शहर के एक मात्र पांच सितारा होटल में यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) ने 100 कमरे बुक करवायें हैं. होटल में टीम के खिलाडियों, अम्पायरों और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को रुकना है. जबकि एक दूसरे होटल में करीब 80 कमरे बुक कराये गये है जहां अन्य अधिकारी ठहरेंगे.

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमें नौ अक्टूबर की रात करीब 10 बजे लखनऊ से कानपुर के होटल में पहुंच जायेंगी. यह टीमें 12 अक्टूबर की सुबह यहां से लखनउ जायेंगी जहां से चार्टेड प्लेन से वापस जायेंगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपनी कैबिनेट के आला अधिकारियों के साथ मैच देखने आ रहे है इस लिये जिला प्रशासन ने शहर के सभी अच्छे होटलो के सभी एयरकंडीशन कमरे बुक करवा लिये है.

ग्रीन पार्क की स्थिति का जायजा लेने के लिये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला स्वंय हर सप्ताह ग्रीन पार्क का दौरा कर रहे है और एक एक तैयारी पर खुद बारीकी से नजर रख रहे है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सीईओ ललित खन्ना ने बताया कि शहर के एक मात्र पांच सितारा होटल लैंडमार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के अलावा अम्पायर और बोर्ड के अधिकारी रुकेंगे.
इस लिये होटल ने विशेष तैयारियां की है और यहां होने वाले अन्य कार्यक्रमों को रदद कर दिया है. यूपीसीए ने खिलाडियों और अधिकारियों के लिये 100 कमरे बुक किये है. खिलाडियों के स्वागत के लिये होटल में विशेष इंतजाम किये गये है और होटल को नये तरीके से संजाया संवारा गया है.
खन्ना के अनुसार इसके अलावा एक अन्य होटल में 80 कमरे बुक किये गये है जहां अन्य वीआईपी ठहरेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो बोर्ड का कार्यक्रम आया है उसके अनुसार दोनो टीमें भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें नौ अक्टूबर की शाम को जेट एयरवेज की चार्टेड फलाइट से लखनऊ आयेंगी फिर वहां से लक्जरी बस द्वारा रात करीब 10 बजे होटल में पहुंचेगी.
10 अक्टूबर को दोनो टीमें ग्रीन पार्क पर नेट प्रैक्टिस करेंगी. दोनो टीमें 12 अक्टूबर की सुबह यहां से लखनउ जायेंगी फिर वहां से चार्टेड फलाइट से वापस जायेंगी. होटल में दोनो टीमों का भव्य स्वागत किया जायेंगा और खिलाडियों के स्वागत के लिये होटल को नये तरीके से संजाया संवारा गया है तथा उनके खाने पीने के लिये विशेष इंतजाम किये गये है. होटल में जो पहले से शादियां या अन्य कार्यक्रम बुक थे उन्हें एक क्लब में शिफ्ट कर दिया गया है.
कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शलभ माथुर के अनुसार होटल लैंड मार्क में जहां खिलाडी रुकेंगे वहां जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किये गये है. वहां काम करने वाले कर्मचारियों की जांच कर उनके पास बनाये गये है. इसके अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को लैंड मार्क में घुसने की इजाजत नही होंगी.
खिलाड़ी जब प्रैक्टिस करने और मैच खेलने जायेंगे उस दौरान उनकी बसों के आगे पीछे सुरक्षा के कडे इंतजाम होंगे. उन्होंने कहा कि होटल के आसपास और ग्रीन पार्क स्टेडियम के आसपास के उंचे भवनो की छत पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे ताकि वह उपर से हर गतिविधि पर नजर रख सकें. इसके अलावा होटल में सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये है.
होटल के आसपास सादे कपडो में भी महिला और पुरुष सुरक्षा कर्मी तैनात किये जायेंगे. ग्रीन पार्क के आसपास रहने वालो को मैच के दौरान और उससे पहले आने जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिये उन्हें विशेष पास देने की व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel