कानपुर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 अक्टूबर को ग्रीन पार्क में होने वाले एक दिवसीय मैच के टिकट दो दिन बाद यानि एक अक्टूबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम के टिकट काउंटर और एक निजी बैंक के द्वारा दर्शको के लिये उपलब्ध होंगे.
उधर मैच के लिये पुलिस प्रशासन ने करीब चार हजार सुरक्षा बलों की तैनाती का फैसला ग्रीन पार्क और खिलाडियों के लिये ठहरने वाले होटल की निगरानी के लिये किया है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सीईओ ललित खन्ना ने बताया कि मंहगे वीआईपी पवैलियन और गर्वनर पवैलियन बाक्स की बिक्री केवल यूपीसीए और जिला प्रशासन की जांच पडताल के बाद की जायेंगी.

