9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मयंक अग्रवाल की तूफानी पारी, भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से रौंदा

नयी दिल्ली : मयंक अग्रवाल के 49 गेंद में 87 रन की मदद से भारत ए ने टी20 अभ्यास मैच में आज दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर उसे लंबे भारत दौरे का जीत के साथ आगाज करने से महरुम कर दिया. युवा खिलाडियों से सजी भारत ए टीम ने 19.4 ओवर में दो […]

नयी दिल्ली : मयंक अग्रवाल के 49 गेंद में 87 रन की मदद से भारत ए ने टी20 अभ्यास मैच में आज दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर उसे लंबे भारत दौरे का जीत के साथ आगाज करने से महरुम कर दिया.

युवा खिलाडियों से सजी भारत ए टीम ने 19.4 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाकर जीत दर्ज की. इससे पहले जेपी डुमिनी के 32 गेंद में 68 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाये थे. भारतीय पारी का आकर्षण मयंक और मनन वोहरा के बीच पहले विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी रही.

मयंक ने दक्षिण अफ्रीका के नामी गेंदबाजों को बेनूर साबित करके 49 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 87 रन बनाये. वहीं लंबे समय से खराब फार्म में चल रहे वोहरा ने 42 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था. धर्मशाला में दो अक्तूबर को होने वाले टी20 मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिये यह एकमात्र अभ्यास मैच था. इसमें उसका सामना भारत की ए टीम से भी नहीं था चूंकि वह बांग्लादेश ए के खिलाफ बेंगलूरु में अनधिकृत टेस्ट खेल रही है.

मेजबान टीम में युवा भारतीय खिलाडी शामिल थे जो आईपीएल से लिस्ट ए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज उन्हें काबू नहीं कर सके. कर्नाटक के युवा बल्लेबाज मयंक और वोहरा के अलावा संजू सैमसन ने 22 गेंद में नाबाद 31 रन बनाये जबकि कप्तान मनदीप सिंह 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन कोई भी अपनी छाप नहीं छोड सका. के रबाडा ने तीन ओवर में 33 रन दिये जबकि डुमिनी के दो ओवरों में 22 रन बने. मर्चेट डिलांगे और इमरान ताहिर भी महंगे साबित हुए जो कप्तान प्लेसिस के लिये चिंता का विषय होगा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 27 गेंद में 42 और एबी डिविलियर्स ने 27 गेंद में 36 रन की पारी खेली.

डु प्लेसिस ने रिटायर होने का फैसला किया जिससे डैथ ओवरों में डुमिनी ने जमकर बल्लेबाजी की. दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ने अपनी पारी में छह छक्के लगाये जिनमें से एक पर गेंद पालम स्थित एयरफोर्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के बाहर सड़क पर जा गिरी. भारत ए के लिये रिषि धवन ने तीन ओवर में 33 और अनुरीत सिंह ने चार ओवर में 49 रन दे डाले. क्विंटोन डिकाक (2) और डेविड मिलर (10) सस्ते में आउट हो गए लेकिन इसके बाद डुमिनी, डु प्लेसिस और डिविलियर्स ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उडा दी.

डु प्लेसिस और डिविलियर्स ने दूसरे विकेट के लिये 87 रन जोडे जिसके बाद डु प्लेसिस रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद डुमिनी और फरहान बेहार्डियेन (नाबाद 17) ने चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 83 रन जोडे. तीसरे ओवर में कप्तान डु प्लेसिस ने रेलवे के गेंदबाज को दो चौके लगाकर हाथ खोले. डिविलियर्स ने भी युजवेंद्र चहल को मिडआन पर छक्का लगाया. इसके बाद धवन को कवर और एक्स्ट्रा कवर में लगातार दो छक्के जडे.

अगले ओवर में डु प्लेसिस ने चहल को चौका लगाकर टीम के 50 रन पूरे किये. डिविलियर्स ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को एक्स्ट्रा कवर पर चौका लगाया और आफ स्पिनर पवन नेगी को भी यही शाट खेला. नौवे ओवर के आखिर में डु प्लेसिस ने रिटायर होने का फैसला किया ताकि बाकी बल्लेबाज भी अभ्यास कर सके.

डिविलियर्स अगले ओवर में यादव का शिकार हुए जिनका कैच शार्ट फाइन लेग पर नेगी ने लपका. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 90 रन था. डिविलियर्स ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये. भारत ए के गेंदबाजों ने आखिरी दस ओवर में 99 रन दे डाले. भारत ए स्तर पर पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे हार्दिक पंड्या ने डेविड मिलर (10) को आउट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें