नयी दिल्ली : टीम इंडिया के टीम निदेशक रवि शास्त्री ने आज टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ की है. उन्होंने धौनी को दुनिया के महानतम खिलाडियों में से एक बताया. शास्त्री के द्वारा धौनी की तारीफ करने से अश्चर्य व्यक्त इस लिए किया जा रहा है क्योंकि ऐसा माना जाता रहा है कि शास्त्री और धौनी के बीच बनती नहीं है. हालांकि शास्त्री और धौनी दोनों ने इस बात का खंडन किया है.
महेंद्र सिंह धौनी ने बारे में पूछा गया कि बांग्लादेश के खिलाफ जून में हुई वनडे श्रृंखला के बाद से टीम की कप्तानी नहीं की है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान उनकी कप्तानी में पैनेपन की कमी के बारे में पूछने पर शास्त्री ने ऐसी किसी आशंका से इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘कोई समस्या नहीं है. आप एक अनुभवी खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, महान खिलाडियों में से एक, भारतीय क्रिकेट की नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाडियों में से एक. उसे (धौनी) वह काम करना है जो वह पहले से ही कर रहा है और इसलिए इसमें कुछ भी नया नहीं है.
‘ उन्होंने कहा, ‘सब कुछ अपने आप ठीक हो जाता है. टीम के लिए कोई अंतर नहीं है, वे उसके मार्गदर्शन में विश्व कप में खेले. पिछली बार वे जब वनडे खेले तो बांग्लादेश में महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में खेले. अंतर क्या है, वे एक चैम्पियन के नेतृत्व में खेल रहे हैं. आपको और क्या चाहिए.’
यह पूछने पर कि क्या धौनी के बल्लेबाजी क्रम में उपर खेलने का समय आ गया है, शास्त्री ने कहा कि कप्तान स्वयं इस बारे में फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए खेल का लुत्फ उठाने का समय है क्योंकि वह वर्षों से दिन रात कडी मेहनत कर रहा है.
उन्होंने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि इसका समय से लेना देना है. वह वर्षों से रात दिन कड़ी मेहनत कर रहा है. उसे लुत्फ उठाने का मौका दीजिए. आप संभवत: महानतम एकदिवसीय कप्तान और खिलाड़ी की बात कर रहे हो. धौनी के बारे में चिंता मत करो, वह खुद फैसला करेगा कि उसके उपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी है या नहीं.’

