बेंगलुरु: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज की तैयारियों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच गये हैं. यहां सभी खिलाड़ी सात दिनों तक चलने वाले शिविर में हिस्सा लेंगे.
टी-20 और वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी समेत कई खिलाड़ी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं. इस कैंप के जरिये सभी खिलाड़ियों को मैच रेडी किया जायेगा. कैंप में फिटनेस पर काम करने के साथ-साथ अफ्रीकी टीम के लिए बनायी गयी रणनीतियों का भी अभ्यास किया जायेगा. दोनों टीमों के बीच तीन ट्वेंटी 20, पांच वनडे और चार टेस्ट मैच खेले जायेंगे. अभी टी-20 सीरीज और पहले तीन वनडे मैचों के लिए ही भारतीय टीम की घोषणा हुई है.
तैयारी के पैटर्न से पता चलेगी भारतीय टीम की रणनीित
भारतीय टीम अफ्रीका के खिलाफ कैसी रणनीति अपनायेगी इसका खुलासा काफी हद तक तैयारियों के पैटर्न से चल जायेगा. विशेषज्ञों के मुताबिक टी-20 और वनडे मैचों की पिचें सपाट रहने की उम्मीद है. इसके बावजूद भारत अपने प्रतिद्वंद्वियों को स्पिन ट्रैप में फंसाने की कोशिश करेगा. दक्षिण अफ्रीकी टीम परंपरागत रूप से स्पिन के खिलाफ कमजोर रही है. बांग्लादेश दौरे पर भी दक्षिण अफ्रीका की यह कमजोरी सामने आयी थी.
अफ्रीकी टीम में हाशिम अमला, एबी डिविलयर्स और फाफ डुप्लेसी जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं. इनके खिलाफ कारगार रणनीति तैयार करना भी भारतीय थिंक टैंक का मकसद होगा. साथ ही डेल स्टेन एंड कंपनी से कैसे निबटना है इस पर भी जोर दिया जायेगा. स्लिप कैचिंग को और शार्प बनाने पर भी खासा ध्यान दिया जायेगा.
हम तैयार हैं
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों प्रारूपों में सीरीज कठिन होगी. हमारी टीम इस चुनौती के लिए तैयार है. हमें अपने घरेलू मैदान और प्रशंसकों के बीच खेलने का फायदा मिलेगा. हालांकि हम प्रतिद्वंद्वी को किसी सूरत में कम आंकने की भूल नहीं कर सकते हैं.
विराट कोहली
बनाना होगा दबाव
दक्षिण अफ्रीका को भारत में काफी लंबा समय बिताना है. अगर भारतीय टीम शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर दबाव बना सकी, तो अफ्रीकी टीम बिखर सकती है. उनके पास कई शानदार खिलाड़ी हैं, ऐसे में हमें हमेशा मुस्तैद रहना होगा.
रवि शास्त्री
टी 20 में अफ्रीका के खिलाफ टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज
बल्लेबाज मैच रन उच्चतम 100/50 स्ट्राइक रेट 4/6
सुरेश रैना 07 214 101 01/00 153.95 19/09
रोहित शर्मा 06 181 53 00/02 127.46 21/05
युवराज सिंह 05 113 37 00/00 113.00 08/05
विराट कोहली 04 102 72* 00/01 147.82 10/02
एमएस धौनी 08 099 45 00/00 126.92 08/02