नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान(वनडे) महेंद्र सिंह धौनी ने आज ट्वीट कर बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के अचानक निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया. जगमोहन डालमिया ने क्रिकेट जगत में जो योगदान दिया, उसके प्रति सम्मान. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. साथ ही उनके चाहने वालों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.
Respect to Mr Dalmiya for his contribution in Cricket.May his soul Rest in Peace.Strength and warmth to his loved ones !
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) September 21, 2015
वहीं टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा ,‘‘ डालमिया जी के निधन की खबर से दुखी हूं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं.” तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लिखा ,‘‘ डालमिया के परिवार के प्रति संवेदनाएं. बीसीसीआई में डालमिया सर के योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा.” पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी खेल में डालमिया के योगदान की तारीफ की. उन्होंने कहा ,‘‘ डालमिया के निधन की खबर से दुखी हूं. भारतीय और विश्व क्रिकेट में उनका अपार योगदान है. बड़ी क्षति है. हमेशा खिलाड़ियों के साथ रहते थे. परिवार के प्रति संवेदनाएं.” पूर्व प्रशासक इंदरजीत बिंद्रा ने कहा ,‘‘ जग्गू के नजरिये, ऊर्जा और प्रतिबद्धता ने भारतीय क्रिकेट को वैश्विक ताकत बनाया. मैं हमारी साझा लंबी पारी को कभी नहीं भूल सकता.” इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, रोहित शर्मा, शिखर धवन सहित कई अन्य क्रिकेट हस्तियों ने भी डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त किया था. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘जगमोहन डालमिया के परिवार एवं मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं. उनसे जून में मिला था. बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह हमारी आखिरी मुलाकात होगी.” उन्होंने लिखा, ‘‘उन्होंने सालों तक जितना समर्थन दिया और जितना प्रोत्साहित किया, उसे हमेशा याद रखूंगा. क्रिकेट के खेल के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और एक प्रशासक के तौर पर बेहतरीन काम किया. ईडन गार्डन्स में मेरे आखिरी से पहले वाले टेस्ट मैच को खास बनाने के लिए उनकी ओर से की गयी कोशिशों से मैं भावुक हो गया था. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे जगमोहन डालमिया.” लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘‘डालमिया जी के निधन के बारे में सुनकर काफी दुखी हूं. शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.” सुरेश रैना ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय क्रिकेट के लिए बडी क्षति. डालमिया जी ने हमेशा मार्गदर्शन किया. सर, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे.” रोहित शर्मा ने लिखा, ‘‘डालमिया सर, आपकी आत्मा को शांति मिले. परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.” भारतीय टीम के ऑफ-स्पिनर रवि अश्विन ने डालमिया को एक कुशल प्रशासक करार दिया. अश्विन ने ट्वीट किया, ‘‘जगमोहन डालमिया जी के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं. वह एक कुशल प्रशासक थे. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे.” शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘‘डालमिया परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. भारतीय क्रिकेट और बीसीसीआई में डालमिया साहब के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.”
गौरतलब है कि कल शाम बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. ममता ने उन्हें महान खेल प्रशासक और बंगाल का सच्चा प्रेमी बताया.