दुबई: आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने आज श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की तारीफ की जिन्होंने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.संगकारा ने 134 टेस्ट में 12400 रन बनाये और 182 कैच लपके जबकि 404 वनडे में 14234 रन बनाये और 402 कैच लपके. वहीं 56 टी20 मैचों में 1382 रन बनाये.
संगकारा को सात बार : 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012 और 2014 : आईसीसी टेस्ट टीम में शामिल किया गया. उन्हें 2012 में आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी और 2011 और 2013 में आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया.
रिचर्डसन ने कहा , कुमार संगकारा क्रिकेट के महानतम खिलाडियों और दूतों में से हैं. उन्होंने अपने सुनहरे कैरियर में बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और अपने आचरण से बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा , तीनों प्रारूपों में 28016 रन बनाकर उन्होंने खुद को महानतम खिलाड़ियों की जमात में शामिल कर लिया.
उन्हें 2011 में लार्ड्स पर एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट काउड्रे लेक्चर देने के लिये बुलाया गया. वह 2007 से 2015 तक आईसीसी क्रिकेट समिति के भी सदस्य रहे. उन्होंने कहा , हम कुमार और उनके परिवार को खेल में इस योगदान के लिये धन्यवाद देते हैं.