नयी दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया के दो दिग्गजों को आज मैदान पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यह दो खिलाड़ी हैं श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लॉर्क. यह दोनों खिलाड़ी अपने कैरियर का अंतिम टेस्ट सीरिज खेल रहे हैं. कुमार संगकारा को कोलंबो में भारतीय टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, वहीं माइकल क्लॉर्क को लंदन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दिमुथ करुणारत्ने के आउट होने के बाद संगकारा उस समय मैदान पर उतरे जब श्रीलंका ने भारत के पहली पारी के 393 रन के जवाब में एक रन पर एक विकेट गंवा दिया था. संगकारा के उतरते ही सारा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. दर्शकों ने खड़ेहोकर उनका अभिवादन किया. माइकल क्लार्क की शानदार विदाई के लिए आज उन्हेंभी ओवल ग्राउंड में गार्डऑफ ऑनर दिया गया.
संगकारा अभी भी हैंशिखर पर
आईसीसी रैंकिंग मेंकुमार संगकारा अभी एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं टेस्ट रैंकिंग में वे छठे नंबर पर है. 37 वर्षीय कुमार संगकारा ने वर्ष 2000 में क्रिकेट की दुनिया में पदार्पण किया था. उन्होंने 134 टेस्ट और 404 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इन्होंने टेस्ट में 38 और एकदिवसीय मैचों में 25 शतक बनाये हैं.संगकारा ने टेस्ट में 12,350 और वनडे में 14,234 रन बनाये हैं. संगकारा सिर्फ श्रीलंका के ही नहीं बल्कि विश्व के सफलतम बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. विश्व भर में इनका काफी सम्मान भी है.
बेमिसाल खिलाड़ी माइकल क्लॉर्क
ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तानों में से एक हैं माइकल क्लॉर्क. इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2015 का विश्वकप जीता. माइकल क्लॉर्क को ऑस्ट्रेलिया में पप के नाम से जाना जाता है. इन्होंने 2004 में क्रिकेट जगत में कदम रखा. इन्होंने 114 टेस्ट मैच खेले और उनमें 8628 रन बनाये, जबकि इन्होंने 245 एकदिवसीय मैच खेला और 7981 रन बनाये. इन्होंने टेस्ट कैरियर में 28 और वनडे में आठ शतक जमाया.