8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कराची में अकरम की कार पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

इस्‍लामाबाद : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम पर आज जानलेवा हमला किया गया. कराची के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम जा रहे अकरम पर आज किसी ने गोलीबारी की. इस हमले में वसीम अकरम सुरक्षित हैं. हमले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी है और गोलीबारी की […]

इस्‍लामाबाद : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम पर आज जानलेवा हमला किया गया. कराची के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम जा रहे अकरम पर आज किसी ने गोलीबारी की. इस हमले में वसीम अकरम सुरक्षित हैं.

हमले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी है और गोलीबारी की जांच शुरू की दी है. हमले के बाद सुरक्षित अकरम ने खुद बताया कि जब वह कराची क्रिकेट स्‍टेडियम एक कैंप में हिस्‍सा लेने के लिए जा रहे थे तो रास्‍ते में किसी ने उनकी गाड़ी को पहले टक्‍कर मारी और बाद में गाड़ी से उतर कर किसी ने उनकी गाडी पर गोली चला दी. उन्‍होंने बताया गोली उनकी गाड़ी में लगी, लेकिन उनको और उनके साथ जो थे उन्‍हें कुछ नहीं हुआ. इधर पुलिस ने वसीम अकरम की गाड़ी को टक्‍कर मारने वाली गाड़ी का नंबर नोट कर लिया है.

इस पूर्व तेज गेंदबाज के मैनेजर अर्सलान हैदर ने कहा, वसीम खुद कार चला रहे थे और एक अन्य कार ने उनकी कार को एक तरफ धकेलने की कोशिश की और गोली चलाई. उन्हें गोल नहीं लगी, वह अब राष्ट्रीय स्टेडियम में हैं, पुलिस औपचारिकताएं पूरी कर रहा है. अकरम ने पुलिस हेल्पलाइन में फोन करके शिकायत दर्ज कराई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसने जांच शुरु कर दी है.

पाकिस्तान के महानतम क्रिकेटरों में शामिल अकरम ने 104 टेस्ट में 414 विकेट चटकाए और 2898 रन बनाए. उन्होंने 356 वनडे में 502 विकेट भी हासिल किए और 3717 रन बनाए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel