दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर क्लाइव राइस का कल निधन हो गया, वे 66 वर्ष के थे. राइस का दक्षिण अफ्रीका के एक अस्पताल मेंनिधन हुआ, वे ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे. क्लाइव राइस ऑल राउंडर थे और उन्होंने काफी सीमित समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला.
उन्होंने मात्र तीन वन डे मैच खेला था. चूंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दक्षिण अफ्रीका अलगाव हो चुका था,इसलिए उनका क्रिकेट कैरियर इससे प्रभावित रहा. बावजूद इसके यह माना जाता है क्लाइव राइस अपने समकालीन क्रिकेटरोंकपिलदेव, इमरान खान आदि से कम नहीं थे.
1971-72 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम में उनका चुनाव हुआ था, लेकिन दौरा स्थगित हो गया. क्लाइव राइस नेअपना डेब्यू मैच भारत के खिलाफ खेला था और अंतिम मैच भी उन्होंने भारत के खिलाफ ही खेला था. क्लाइव राइस ने अपने क्रिकेट कैरियर में ना तो कोई शतक और ना ही अर्द्धशतक बनाया था.