चटगांव : लिट्टन दास के पहले अर्धशतक और शाकिब अल हसन के साथ छठे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की मदद से बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. बांग्लादेश ने पहली पारी में 326 रन बनाये जिससे उसे 78 रन की बढ़त मिल गई है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 248 रन बनाये थे और तीसरे दिन चाय तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिये. स्टियान वान जिल 13 और डीन एल्गर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 78 रन देकर तीन विकेट लिये और अब वह 400 टेस्ट विकेट लेने से केवल एक विकेट दूर हैं. शान पोलाक दक्षिण अफ्रीका के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लिये हैं. ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर ने भी तीन विकेट लिये जिनमें दास और शाकिब के विकेट शामिल थे. दास ने 102 गेंद में सात चौकों की मदद से 50 रन बनाये. पुछल्ले बल्लेबाज मोहम्मद शाहिद ने 19 गेंद में 25 रन की पारी खेली.