लंदन : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाले तीनों भारतीय खिलाडियों लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा और युवा सुमित नागल को बधाई दी है. सानिया और पेस दोनों ने मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाकर क्रमश: महिला और मिश्रित युगल के खिताब जीते जबकि नागल ने वियतनाम के नाम हुआ ली के साथ मिलकर लडकों का युगल खिताब अपने नाम किया. वह ग्रैंडस्लैम जूनियर खिताब जीतने वाले केवल छठे भारतीय हैं.
पेस के कल रात यहां ओवरआल 16वें ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, बधाई लिएंडर और हिंगिस. लिएंडर को एक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर सलाम. आप युवा खिलाडियों के आदर्श हो. बल्लेबाजी के बादशाह ने सानिया मिर्जा को उनके अच्छे कार्य के लिये बधाई दी और उम्मीद जतायी कि वह भविष्य में और खिताब जीतेंगी.