7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने विंबलडन में खिताब जीतने वाले तीनों भारतीयों को बधाई दी

लंदन : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाले तीनों भारतीय खिलाडियों लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा और युवा सुमित नागल को बधाई दी है. सानिया और पेस दोनों ने मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाकर क्रमश: महिला और मिश्रित युगल के खिताब जीते जबकि नागल ने वियतनाम के नाम हुआ […]

लंदन : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाले तीनों भारतीय खिलाडियों लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा और युवा सुमित नागल को बधाई दी है. सानिया और पेस दोनों ने मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाकर क्रमश: महिला और मिश्रित युगल के खिताब जीते जबकि नागल ने वियतनाम के नाम हुआ ली के साथ मिलकर लडकों का युगल खिताब अपने नाम किया. वह ग्रैंडस्लैम जूनियर खिताब जीतने वाले केवल छठे भारतीय हैं.

पेस के कल रात यहां ओवरआल 16वें ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, बधाई लिएंडर और हिंगिस. लिएंडर को एक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर सलाम. आप युवा खिलाडियों के आदर्श हो. बल्लेबाजी के बादशाह ने सानिया मिर्जा को उनके अच्छे कार्य के लिये बधाई दी और उम्मीद जतायी कि वह भविष्य में और खिताब जीतेंगी.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, बधाई सानिया मिर्जा और हिंगिस. आप दोनों ने विंबलडन 2015 में बेजोड प्रदर्शन किया. भविष्य में अधिक से अधिक खिताब जीतो. आपने हमें गौरवान्वित किया. तेंदुलकर ने युवा नागल का भी हौसला बढाया. उन्होंने लिखा, सुमित नागल विंबलडन जूनियर युगल खिताब जीतने पर बधाई. यह केवल शुरुआत है. कडी मेहनत करो और अपने सपनों का पीछा करो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें