पल्लीकल (श्रीलंका) : कोलंबो में श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के बाद श्रीलंका और पाकिस्तान आज से यहां शुरु होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में अपनी टीमों में कुछ बड़े बदलावों के साथ उतरेंगी. श्रीलंका को लंबे अर्से पर किसी टेस्ट मैच में माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के बिना उतरना होगा.
जयवर्धने संन्यास ले चुके हैं जबकि संगकारा ने पहले ही साफ कर दिया था वह पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में खेलेंगे और फिर अगस्त में भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

