15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने की पाकिस्तान की हालत खराब 138 पर ढेर

कोलंबो : युवा ऑफ स्पिनर तारिंदु कौशल की बेजोड प्रदर्शन से पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में आज यहां 138 रन पर ढेर करने के बाद श्रीलंका ने सजग शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 70 रन बनाये. अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे […]

कोलंबो : युवा ऑफ स्पिनर तारिंदु कौशल की बेजोड प्रदर्शन से पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में आज यहां 138 रन पर ढेर करने के बाद श्रीलंका ने सजग शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 70 रन बनाये.

अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे 22 वर्षीय कौशल ने स्पिनरों के लिये मददगार पिच पर 10.5 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये. उनके अलावा धम्मिका प्रसाद ने 43 रन देकर तीन विकेट लिये. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हफीज ने सर्वाधिक 42 रन बनाये। पाकिस्तान ने अपने आखिरी आठ विकेट 64 रन के अंदर गंवाये.

श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (28) का विकेट गंवा दिया है लेकिन वह अब भी मजबूत स्थिति में है. करुणारत्ने ने जुनैद खान की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद को कैच थमाया. उनके साथी सलामी बल्लेबाज जीवन सिल्वा (नाबाद 21) और अनुभवी कुमार संगकारा (नाबाद 18) ने इसके बाद टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया. श्रीलंका अभी पाकिस्तान से 68 रन पीछे है.

सिल्वा जब 12 रन पर थे तब जुल्फिकार बाबर की गेंद पर पाकिस्तान की कैच की अपील अंपायर एस रवि ने ठुकरा दी थी. पाकिस्तान ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद पैड पर लगी थी. इससे पहले श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

कल नेट प्रैक्टिश के दौरान उंगली चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरे प्रसाद ने अपने दूसरे ओवर में ही अहमद शहजाद को को उठती गेंद पर दूसरी स्लिप में संगकारा के हाथों कैच कराया. अजहर अली (26) और हफीज ने दूसरे विकेट के लिये 46 रन जोडे. श्रीलंका ने डीआरएस की मदद से उन्हें पवेलियन भिजवाया. अपने 100वें टेस्ट मैच में खेल रहे यूनिस खान भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये और लंच के तुरंत बाद प्रसाद की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश चंदीमल को कैच दे बैठे.

कौशल ने अपने चौथे ओवर में हफीज को बोल्ड करके अपना पहला विकेट लिया और छह गेंद बाद असद शफीक को पगबाधा आउट किया. इसके बाद बारिश के कारण एक घंटे तक खेल रुका रहा. मिसबाह (सात) तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हुए जबकि पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की दस विकेट की जीत के नायक सरफराज अहमद (14) ने कौशल की गेंद पर स्लिप में एंजेलो मैथ्यूज को कैच दिया.

कौशल ने इसके बाद वहाब रियाज को पगबाधा आउट किया. जुल्फिकार बाबर को अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा ने आउट किया जबकि संगकारा ने कौशल की गेंद पर यासिर शाह (15) का दौड लगाकर कैच लेकर पाकिस्तानी पारी का अंत किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel