मीरपुर : टेस्ट में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को लेकर उतरने की विराट कोहली की रणनीति से इत्तेफाक नहीं रखने वाले वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि हर व्यक्ति की कप्तानी की शैली अलग है और वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला में अपनी रणनीति पर कायम रहेंगे.
विश्व कप के बाद एक महीने का ब्रेक लेकर लौटे धौनी कल से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेंगे. धौनी ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कोहली की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर कहा, हम वनडे में अपनी रणनीति पर कायम रहेंगे. मैं जानता हूं कि यह अच्छा सवाल है लेकिन वनडे पर ही फोकस करें. हर व्यक्ति की शैली अलग है. आप सभी सवाल पूछते हैं लेकिन सभी के सवाल अलग अलग हैं.
उन्होंने कहा, इसी तरह कप्तानी में भी हर व्यक्ति की शैली अलग है. आप नहीं चाहेंगे कि सभी एक ही तरीके से कप्तानी करें. भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा लेकिन धौनी ने दोनों टीमों की मैदानी प्रतिद्वंद्विता स्वीकार की.
धौनी ने कहा , यह काफी पेशेवर प्रतिद्वंद्विता रही है और दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश में रहती हैं. हमने हालांकि मैदान पर कभी कोई अप्रिय घटना नहीं देखी जो काफी महत्वपूर्ण है. यह प्रतिद्वंद्विता सही दिशा में जा रही है.
विश्व कप क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश ने कुछ अंपायरिंग फैसलों पर कड़ी आपत्ति जताई थी. कइयों ने इस श्रृंखला को बदले की श्रृंखला में करार दिया लेकिन धौनी ने इसे खारिज किया. उन्होंने कहा, कौन सा विवाद. आप किस मैच की बात कर रहे हैं. यह चार पांच महीने पुरानी बात है. मुझे दो दिन पहले का ही याद है. उस बारे में ज्यादा मत सोचिये.. यह क्रिकेट का मैच ही था.