20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND VS BAN : भारत,बांग्लादेश पहला वनडे कल, नयी शुरुआत करने उतरेगा टीम इंडिया

-समय : मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा-मीरपुर : भारत की मजबूत टीम कल मीरपुर में बांग्लादेश के साथ श्रृंखला का पहला एकदिवसीय मैच खेलने उतरेगी. यह श्रृंखला भारत से ज्यादा बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर वह श्रृंखला जीत जाती है, तो चैंपियंस लीग के लिए उसे क्वालीफाई नहीं करना पड़ेगा. […]

-समय : मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा-
मीरपुर : भारत की मजबूत टीम कल मीरपुर में बांग्लादेश के साथ श्रृंखला का पहला एकदिवसीय मैच खेलने उतरेगी. यह श्रृंखला भारत से ज्यादा बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर वह श्रृंखला जीत जाती है, तो चैंपियंस लीग के लिए उसे क्वालीफाई नहीं करना पड़ेगा.

कल के मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे जबकि छह अन्य एकदिवसीय विशेषज्ञ भी टीम के साथ जुड़ गये हैं. भारत को ऐसी टीम का सामना करना है जिसने विश्व कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई थी उसे नाकआउट मुकाबले में धौनी की टीम ने ही हराया था.

यह श्रृंखला बांग्लादेश के पास विश्व कप की हार का बदला लेने का मौका है. विश्व कप का क्वार्टर फाइनल हालांकि विवाद का हिस्सा भी रहा जब आईसीसी के तत्कालीन अध्यक्ष बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल ने अंपायरों पर भारत का पक्ष लेने का आरोप लगाया.

जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो अगर वह श्रृंखला 3-0 से भी जीत लेती है तो भी आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूदा यह टीम नंबर एक नहीं बन पायेगी. बांग्लादेश की टीम हालांकि अगर श्रृंखला जीत जाती है तो 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उसके क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ जायेगी.

भारत पिछले जून में इसे टीम के खिलाफ खेली गयी श्रृंखला की तुलना में मौजूदा श्रृंखला को अधिक तवज्जो दे रहा है. भारत ने तब अपने आठ मुख्य खिलाड़ियों को तीन एकदिवसीय मैचों के दौरे के लिए आराम दिया था जबकि इस बार उनमें से सात टीम का हिस्सा हैं.

पहले मैच से पूर्व सात खिलाड़ियोंमहेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार को शेर ए बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम के अकादमी मैदान के नेट पर अभ्यास करते देखा गया.

टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना से जब पूछा गया कि क्या यह श्रृंखला अहमियत रखती है तो उन्होंने कहा, हां, निश्चित तौर पर। आपने देखा कि आईपीएल के बाद पूर्ण टेस्ट टीम यहां आयी थी और अब पूर्ण एकदिवसीय टीम यहां आयी है. उन्होंने कहा, बांग्लादेश ने हाल में वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है और यह दर्शाता है कि यह श्रृंखला मारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है. हमने हाल में वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम इसे लेकर उत्सुक हैं. उत्तर प्रदेश के बायें हाथ के इस बल्लेबाज को कप्तान धौनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ मध्यक्रम में अहम भूमिका निभानी होगी.

शिखर धवन और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे जबकि अजिंक्य रहाणे शीर्ष क्रम को मजबूती देंगे। ऑलराउंडर का स्थान रविंद्र जडेजा को मिलेगा जबकि गेंदबाजी आक्रमण में उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, अश्विन और मोहित शर्मा को मौका मिल सकता है.

टीम प्रबंधन के इसके अलावा कम से कम एक मैच में स्टुअर्ट बिन्नी या धवल कुलकर्णी को आजमाने पर विचार कर सकता है. भारत भले ही यह श्रृंखला जीतकर दुनिया की नंबर एक टीम नहीं बन पाये लेकिन 3-0 की जीत के साथ वह शीर्ष पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया और अपने बीच के अंतर को 10 अंक तक सीमित कर सकता है. ऐसी स्थिति में बांग्लादेश 96 अंक के साथ नौवें स्थान पर खिसक जायेगा.

अगर भारत श्रृंखला 2-1 से जीतता है तो उसके 117 अंक रहेंगे जबकि 2-1 की हार पर वह न्यूजीलैंड के समान 115 अंक पर खिसक जायेगा.हाल में बांग्लादेश टीम के प्रदर्शन को देखते हुए भारत वनडे में मेजबान टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकता.

बांग्लादेश ने हाल में जिंबाब्वे और पाकिस्तान का क्लीनस्वीप किया और 50 ओवर के प्रारूप में उसकी टीम काफी संतुलित नजर आती है.भारत के खिलाफ अपने पदार्पण वनडे में 28 रन देकर पांच विकेट चटकाने वाले तास्किन अहमद एक बार फिर इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे.

इसके अलावा टीम के पास मशेरफ मुर्तजा, तमीम इकबाल और ऑलराउंडर साकिब अल हसन जैसे खिलाडी हैं जिन्होंने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.मुशफिकुर रहीम 18वें स्थान के साथ आईसीसी रैंकिंग में बांग्लादेश के शीर्ष बल्लेबाज हैं. अगर वह अंगुली की चोट से उबर जाते हैं जो बांग्लादेश की बल्लेबाजी को मजबूत मिलेगी नहीं तो विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास को पदार्पण का मौका मिल सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में अंतिम दो विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने वाले 25 साल के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन भी चोट के बाद टीम में वापसी की दौड़ में शामिल हैं.

टीम इस प्रकार है: भारत: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी और धवल कुलकर्णी.

बांग्लादेश : मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोमीनुल हक, मुशफिकुर रहीम, साकिब अल हसन, शब्बीस रहमान, नासिर हुसैन, अराफात सनी, तास्किन अहमद, रुबेल हसन, रोनी तालुकदार, मुस्तफिजुर रहमान और लिट्टन दास.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel