मीरपुर : कल से भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली है. भारत बांग्लादेश के साथ 18,21 और 24 जून को मैच खेलेगा. चूंकि मैच पर बारिश का खतरा है, इसलिए हर मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. बांग्लादेश के साथ मैच खेलने के पूर्व कल 16 तारीख को भारतीय क्रिकेट टीम ने मैदान में जमकर पसीना बहाया और खूब प्रैक्टिस की.
Team India practised at the Mirpur Stadium ahead of the ODI series. They started off with a game of footy. #BanvsInd pic.twitter.com/NjMnUDxzvR
— BCCI (@BCCI) June 16, 2015
नेट प्रैक्टिस के दौरान टीम में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे महेंद्र सिंह धौनी काफी फ्रेश और रिलेक्स दिखे और उन्होंने अपनी बैटिंग केजौहर भी दिखाये. जब भारतीय खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे थे, तो टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री भी उनके साथ थे. रवि शास्त्री खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीक नजर रखे हुए थे. विराट कोहली ने भी जमकर नेट किया और पसीना बहाया. वे नेट प्रैक्टिस के दौरान काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे.
MS Dhoni was back in action. He looked fresh, relaxed and geared up. #BanvsInd pic.twitter.com/yWZCHZ4Ffa
— BCCI (@BCCI) June 16, 2015
Virat Kohli had a crisp, sharp and intense stint in the nets. He looked solid and confident. #BanvsInd pic.twitter.com/UQQonmSdlE
— BCCI (@BCCI) June 16, 2015