भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में फॉलोऑन को मजबूर हुई बांग्लादेश की टीम वनडे क्रिकेट में हाल के दिनों में काफी मजबूत हुई है. बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में न सिर्फ क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया, बल्कि हाल ही में घरेलू सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से मात भी दी. इस लिहाज से टीम इंडिया के लिए गुरुवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में राह आसान नहीं होनेवाली है.
पिछले 10 मैचों में छह जीता बांग्लादेश
बांग्लादेश ने अपने पिछले 10 मैचों में से छह में जीत दर्ज की है. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ मिली लगातार तीन जीत के अलावा वर्ल्ड कप के नतीजे भी शामिल हैं. बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हरा कर टूर्नामेंट से बाहर किया था और खुद अंतिम आठ में प्रवेश किया था.
वर्ल्ड कप विवाद का भी होगा साया
बांग्लादेश की टीम और वहां का बोर्ड पिछले आइसीसी वर्ल्ड कप में भारत के हाथों मिली हार को पचा नहीं पाया था. उनका आरोप था कि खराब अंपायरिंग के कारण ही बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप मैच में शतकवीर रोहित शर्मा डीप मिडविकेट पर कैच थमा बैठे थे लेकिन अंपायर ने गेंद कमर से ऊंची होने की आशंका में उसे नो बॉल करार दे दिया था. हालांकि रिप्ले से प्रतीत हो रहा था कि गेंद कमर से नीचे थी. इसके अलावा उस मुकाबले में बांग्लादेशी बल्लेबाज महमूदुल्लाह को आउट दिये जाने के फैसले से भी टीम नाखुश थी.
रिकॉर्ड भारत के पक्ष में
भले ही हाल-फिलहार बांग्लादेश ने वनडे में अच्छा खेल दिखाया हो लेकिन वनडे में ओवरऑल भारत के खिलाफ उसका प्रदर्शन काफी कमजोर है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मैच हुए हैं. इसमें से 25 में भारत ने जीत दर्ज की है. तीन मैच बांग्लादेश ने जीते और एक बेनतीजा रहा.