ढाका : लंबी छुट्टी के बाद महेंद्र सिंह धौनी गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आयेंगे. टीम इंडिया पिछले आठ तारीख से बांग्लादेश में है और एक टेस्ट मैच ड्रा खेल चुकी है. एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आठ खिलाड़ी टीम से जुड़ चुके हैं.
Advertisement
बांग्लादेश को टक्कर देने के लिए तैयार है महेंद्र सिंह धौनी की सेना
ढाका : लंबी छुट्टी के बाद महेंद्र सिंह धौनी गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आयेंगे. टीम इंडिया पिछले आठ तारीख से बांग्लादेश में है और एक टेस्ट मैच ड्रा खेल चुकी है. एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आठ खिलाड़ी टीम से […]
धौनी के अलावा स्टुअर्ट बिन्नी, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुरेश रैना, मोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी और अंबाती रायुडू वनडे में मेजबान बांग्लादेश का सामना करने के लिए कल यहां भारतीय टीम से जुड़ गये.रविवार को समाप्त हुए बारिश से प्रभावित एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को फॉलोआन के लिए मजबूर करके मनोवैज्ञानिक जीत दर्ज करने वाले भारत को अब वनडे में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है जबकि टेस्ट टीम का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं.
भारतीय टीम के मैनेजर विश्वरुप डे ने बताया कि टीम ने स्वदेश लौट रहे खिलाड़ियों को विदाई दी.दडेलीस्टार.नेट ने डे के हवाले से कहा, टीम इंडिया ने कल रात बाहर समय बिताने का फैसला किया. अच्छे प्रदर्शन के कारण हमने जश्न मनाने का फैसला किया. कुछ टेस्ट खिलाड़ी लौट रहे थे और इसलिए यह इन सभी खिलाड़ियों का एक साथ अंतिम दिन भी था.
भारत ने एकमात्र टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 462 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को पहली पारी में 256 रन पर समेटकर मेजबान टीम को फॉलोआन के लिए मजबूर किया था.एकदिवसीय मैचों का आयोजन मीरपुर में 18, 21 और 24 जून को किया जायेगा और देश में मानसून के कारण प्रत्येक मैच के लिए रिजर्व दिन रखा गया है.
भारत ने बांग्लादेश में पिछली एकदिवसीय द्विपक्षीय श्रृंखला 2014 में खेली थी और तब सुरेश रैना की अगुवाई वाली टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी जबकि तीसरा और अंतिम मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement